55 साल की उम्र में बनाया 90 वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए कौन हैं उदयपुर के गोल्ड मिनिएचर आर्टिस्ट इकबाल सक्का
[ad_1]
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर के स्वर्ण मिनिएचर आर्टिस्ट इकबाल सक्का ने अपने हुनर से सोने से ऐसी छोटी चीजे बनाई है जो देखने में जितनी खुबसूरत है, उसे उतनी ही बारीकी से बनाया गया है. इसका वजन एक मिलीग्राम से भी कम है. इकबाल सक्का की इस कला को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. इन्होंने अभी तक 90 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसमें विश्व का सबसे छोटे तिरंगे से लेकर फीफा वर्ल्ड कप की ट्राफी तक शामिल है. इकबाल सक्का ने करीब 15 साल की आयु से इस प्रकार स्वर्ण आकृतियों को बना रहे हैं. इसमें विश्व के सबसे छोटे तिरंगे से लेकर चेस बोर्ड तक शामिल है.
उन्होंने अपनी कमाई के हिस्से में से कुछ हिस्सा खर्च कर मिनिएचर को बनाया है जिसमें सबसे छोटा टी सेट ,एक तारा,सोने और चांदी की किताब है जिसमें सभी धर्मो के चित्र अंकित है और भी कई प्रकार की चीजें शामिल है जिनसे ये विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. सक्का ने बताया कि उन्होंने साल 1991 में अपना पहना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड एक सोने की चेन बना कर किया था, जिसमें भारत का नक्शा बना हुआ था.
इकबाल सक्का ने लगातार बनाया रिकॉर्ड
इसके बाद सक्का ने अपने इस हुनर से कई चीजे बनाना शुरू किया और लगातार विश्व रिकार्ड बनाते गए. अभी तक उन्होंने 90 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. ये सभी चीजे अलग-अलग हैं जिसमें सोने से बनी भगवान राम की चरण पादुकाएं,वज्जू करने के लिए झग,सबसे छोटा तिरंगा जो की सुई के छेद में से भी निकल जाता हे, शामिल है.
ये भी पढ़ें: क्या राजस्थान रोडवेज का होगा निजीकरण? परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने दिया जवाब
उदयपुर के अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण शिल्पी इकबाल सक्का को महाराष्ट्र में आयोजित हॉप इन्टरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एवं हॉप फाउण्डेशन महाराष्ट्र द्वारा आर्ट ऑफ मिनिएचर के क्षेत्र में स्वयं द्वारा सोने से निर्मित विश्व की सबसे छोटी 90 सूक्ष्मतम कलाकृतियां बनाकर गिनीज बुक, लिम्का बुक, नेपाल बुक, गोल्डन बुक, इन्टरनेशनल बुक आदी में अपना नाम दर्ज किया है. सक्का को इन उपलब्ध्यिों के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि से संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने भारतीय हॉप इन्टरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यालय के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अहमद शेख द्वारा गोल्ड मेडल ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 15:23 IST
[ad_2]
Source link