[ad_1]
हाइलाइट्स
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश
छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों से होगी शुरुआत
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडिया स्कूल के बाद अब स्वामी आत्मानंद कॉलेज शुरू करेगी सरकार
रायपुर. छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने राज्य में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के बाद अब स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय शुरू करने का फैसला किया है. छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को 10 दिनों के भीतर कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की.
राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग अधिकारियों ने बीते गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने मुख्य सचिव से कहा है कि राज्य में अंग्रेजी माध्यम के अनेक निजी और शासकीय स्कूल संचालित किये जा रहे हैं. राज्य में अंग्रेजी माध्यम के शासकीय महाविद्यालय न होने के कारण राज्य के विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए महानगरों के महाविद्यालयों में प्रवेश लेना पड़ता है, जिसमें बड़ी राशि व्यय होती है. सीएम बघेल ने मुख्य सचिव से कहा कि राज्य के विद्यार्थियों को राज्य में ही अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की तरह ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय भी आरंभ किये जाएं. इन महाविद्यालयों की चरण बद्ध स्थापना की जाए.
ऐसा होगा एजुकेशन मॉडल
सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रथम चरण में आगामी शैक्षणिक सत्र (जून 2023) से राज्य के प्रमुख नगरों में कम से कम 10 अंग्रेजी माध्यम कॉलेज खोले जाएं. इसी तरह आगामी तीन वर्षों में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में अंग्रेजी माध्यम कॉलेज खोलने की कार्ययोजना 10 दिनों में प्रस्तुत की जाए. मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट किया, ’’मैं पिछले दिनों कई अभिभावकों से मिला. सबका कहना था कि कांग्रेस सरकार में शानदार अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम सरकारी स्कूल बने हैं, लेकिन 12वीं के बाद उनके बच्चे कहां पढ़ेंगे, इसकी चिंता उन्हें सता रही रही है. क्योंकि महानगरों में बच्चों को पढ़ाना महंगा है. इसलिए हमने निर्णय लिया है कि अंग्रेजी माध्यम के सरकारी महाविद्यालय खोले जाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि पहले 10 प्रमुख नगरों में इसकी शुरुआत होगी, फिर अगले तीन साल में हम हर ज़िला मुख्यालय में इसे खोलेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अभिभावकों को चिंता करने की जरूरत नहीं और अपने बच्चों को खूब पढ़ाइए. उन्होंने कहा कि स्कूल के बाद की शानदार पढ़ाई के लिए बच्चों को बाहर भेजने की आर्थिक परेशानी दूर होगी. सीएम बघेल ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ की शिक्षा क्रांति देश का सबसे अच्छा ’एजुकेशन मॉडल’ आने वाले समय में प्रस्तुत करेगी.’’ बता दें कि छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना शैक्षणिक सत्र 2020-21 से प्रारंभ की गई है. इस योजना के तहत 279 स्कूल संचालित किए जा रहे हैं. इनमें 32 स्कूल हिन्दी माध्यम के हैं तथा 247 विद्यालयों में हिन्दी के साथ अंग्रेजी माध्यम से भी शिक्षा दी जा रही है. इस वर्ष दो लाख 52 हजार 600 बच्चों ने इन विद्यालयों में प्रवेश लिया है, जिसमें एक लाख तीन हजार बच्चे अंग्रेजी माध्यम तथा एक लाख 49 हजार 600 बच्चे हिन्दी माध्यम के हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhupesh Baghel government, Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 07:23 IST
[ad_2]
Source link