[ad_1]
रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य शनिवार को 31 जिलों वाला प्रदेश बन जाएगा. प्रदेश के नक्शे में आज दो नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जुड़ जाएंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इनका शुभारंभ करेंगे. नए जिलों के बन जाने से शासन-प्रशासन की लोगों तक पहुंच मजबूत और आसान हो जाएगी. साथ ही, विकास कार्यों को भी तेजी मिलेगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवगठित जिलों में विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए 931 करोड़ 37 लाख रुपये की सौगात भी देंगे.
गौरतलब है कि जब छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था उस वक्त 16 जिले बनाए गए थे. उसके बाद धीरे-धीरे करके 15 नए जिले बना दिए गए. शुक्रवार को भी राजनांदगांव जिले से अलग कर मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी नया जिला बनाया गया. इसका शुभारंभ सीएम भूपेश बघेल ने किया. स्वागत-सत्कार के बाद सीएम का एक किलोमीटर से लंबा रोड शो हुआ. इस दौरान जगह-जगह पर छत्तीसगढ़ की पारंपरिक एवं लोक संस्कृति की झलक दिखाई पड़ी. रोड शो करते हुए सीएम भूपेश बघेल कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया और फीता काट कर कलेक्टोरेट एवं एसपी कार्यालय का उद्घाटन किया.
सीएम ने किया विकासकार्यों का भूमिपूजन
इस जिले के लिए सीएम ने 106 करोड़ 27 लाख 95 हजार रुपये के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. उन्होंने 103 हितग्राहियों को 12 लाख 10 हजार रुपये की सामग्री वितरित की. इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल के साथ कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत सहित जिले के तमाम कांग्रेसी विधायक भी उपस्थित रहे. प्रदेश भर में चल रही कर्मचारियों के हड़ताल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने अपील की है और उन्होंने हड़ताल खत्म कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 09:24 IST
[ad_2]
Source link