[ad_1]
रायपुर. छत्तीसगढ़ में शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग, दुर्ग संभाग, रायपुर संभाग के जिलों में भारी से अति भारी और इससे लगे बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर सिस्टम बन रहा है. यह लगातार पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. इस वजह से प्रदेश में अच्छी बारिश होगी.
मौसम विभाग ने कहा कि सरगुजा संभाग के जिलों सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर, बिलासपुर संभाग के जिलों बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा, रायगढ़, दुर्ग संभाग के जिलों दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, रायपुर संभाग के जिलों रायपुर, बलोदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद में भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं. जबकि, बस्तर संभाग के जिलों बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर में भारी बारिश होगी.
रायगढ़ में प्रशासन अलर्ट पर
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने आफत मचा दी थी. यहां महानदी उफान पर थी, तो कई जिलों में नालों ने जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया था. कांकेर में मकान गिरने से हाल ही में पांच लोगों की मौत हो गई थी. महानदी के रौद्र रूप से रायगढ़ जिले के निचले इलाकों में बाढ़ के हालात हो गए थे. स्तिथि गंभीर होते देख रायगढ़ जिला प्रशासन ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों में स्कूल भवनों को अस्थाई राहत शिविर बना दिया था. इसके बाद इन स्कूलों में बच्चों को छुट्टी दे दी गई थी. इसके बाद स्थित और गंभीर हुई तो अलग-अलग ब्लॉक के 67 गांवों को अलर्ट मोड पर रखा गया था.
कई लोगों की हुई मौत
29 गांवों के बाढ़ की चपेट में आने का खतरा था. सरिया के 22 गांव, 5 पुसौर और 2 सारंगढ़ के. छिछोरउमरिया, पडीगांव और टिमरलगा मे राहत शिविर बनाए गए. पिहरा, नौघटा, बरगांव, पोरथ, नदिगाव, पड़ीगांव जैसे 2 दर्जन से अधिक महानदी के तट के गांव बाढ़ की चपेट में दिखाई दे रहे थे. दूसरी ओर, कांकेर जिले में भी कुछ दिनों पहले बारिश ने तबाही मचाई थी. विकास पल्ली ग्राम के 110 में मकान गिर गया था. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी. वहीं कोंडागांव में भी झोपड़ी पर आफत की बारिश हुई थी. झोपड़ी गिरने से दो की मौत और चार लोग घायल हुए थे. प्रदेश के कई हिस्सों में यातायात पूरी तरह ठप हो गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 09:18 IST
[ad_2]
Source link