Take a fresh look at your lifestyle.

CM अशोक गहलोत के चरणामृत वाले वायरल वीडियो का सच क्या है? जानिए क्या बोले सीएम

0 143

[ad_1]

रंजन दवे, जोधपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएम गहलोत मास्क लगाए चरणामृत लेते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सीएम गहलोत ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. हालांकि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह अधूरा है. अब कई ट्विटर हैंडल से पूरा वीडियो ट्वीट किया गया है.

दरअसल, प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत 2 दिन पहले जैसलमेर के रामदेवरा आए थे. जहां उन्होंने लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर के समाधि के दर्शन किए थे. प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना भी की थी. मंदिर समाधि के दर्शन करने के साथ पुजारी के द्वारा प्रसाद रूप गहलोत को चरणामृत दिया गया. दर्शन करने पहुंचे गहलोत ने मुंह पर मास्क लगा रखा था. ऐसे में चरणामृत को हाथ में लेने के साथ ही वह अपने मुंह के पास ले जाते हैं. मुंह पर मास्क लगा होने और चरणामृत को हाथों से मुंह तक ग्रहण किए जाने को लेकर गहलोत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

वायरल वीडियो में सच छुपाया गया. 13 सेकंड के पूरा वीडियो देखने के बाद ये पता चलता है कि सीएम अशोक गहलोत 5 सेकंड के बाद एक हाथ से मास्क हटाते हैं और दूसरे हाथ से चरणामृत लेते हैं.

मास्क लगाकर लिया चरणामृत

वायरल वीडियो पर सीएम अशोक गहलोत का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, “पता नहीं कहां-कहां से वीडियो लेकर आ जाते हैं, ये लोग. जो काम नहीं करता वो षड्यंत्र करता है. मुझे नहीं पता कि वो वीडियो कहां का है. मुझे ध्यान नहीं है. कोई मास्क लगाकर पानी पी सकता है क्या?”

Tags: Jodhpur News, Rajasthan news



[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.