[ad_1]
रंजन दवे, जोधपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएम गहलोत मास्क लगाए चरणामृत लेते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सीएम गहलोत ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. हालांकि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह अधूरा है. अब कई ट्विटर हैंडल से पूरा वीडियो ट्वीट किया गया है.
दरअसल, प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत 2 दिन पहले जैसलमेर के रामदेवरा आए थे. जहां उन्होंने लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर के समाधि के दर्शन किए थे. प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना भी की थी. मंदिर समाधि के दर्शन करने के साथ पुजारी के द्वारा प्रसाद रूप गहलोत को चरणामृत दिया गया. दर्शन करने पहुंचे गहलोत ने मुंह पर मास्क लगा रखा था. ऐसे में चरणामृत को हाथ में लेने के साथ ही वह अपने मुंह के पास ले जाते हैं. मुंह पर मास्क लगा होने और चरणामृत को हाथों से मुंह तक ग्रहण किए जाने को लेकर गहलोत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वायरल वीडियो में सच छुपाया गया. 13 सेकंड के पूरा वीडियो देखने के बाद ये पता चलता है कि सीएम अशोक गहलोत 5 सेकंड के बाद एक हाथ से मास्क हटाते हैं और दूसरे हाथ से चरणामृत लेते हैं.
मास्क लगाकर लिया चरणामृत
#BigNews
CM अशोक गहलोत के चरणामृत वाले वायरल वीडियो का क्या है सच? @News18Rajasthan बता रहा है हकीकत, देखिए…@ashokgehlot51 #RajasthanWithNews18 pic.twitter.com/9BLBRjpK5t— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) September 6, 2022
वायरल वीडियो पर सीएम अशोक गहलोत का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, “पता नहीं कहां-कहां से वीडियो लेकर आ जाते हैं, ये लोग. जो काम नहीं करता वो षड्यंत्र करता है. मुझे नहीं पता कि वो वीडियो कहां का है. मुझे ध्यान नहीं है. कोई मास्क लगाकर पानी पी सकता है क्या?”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 22:08 IST
[ad_2]
Source link