[ad_1]
हाइलाइट्स
राजस्थान के सीकर में अपने ड्राइवर के लिए ड्राइवर बने सीएमएचओ
सीकर सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने अपने ड्राइवर के रिटायरमेंट को बनाया खास
सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने कहा- महावीर ने फैमिली की तरह हमेशा दिया साथ
संदीप हुड्डा
सीकर. राजस्थान के सीकर में एक अधिकारी ने अपने ड्राइवर के रिटायरमेंट को बेहद खास बना दिया. रिटायरमेंट के मौके पर सीएमएचओ डॉक्टर अजय चौधरी खुद अपने ड्राइवर के ड्राइवर बन गए. फूलों से गाड़ी सजाई. फिर खुद गाड़ी चलाकर अपने ड्राइवर महावीर और उनके परिवार को पूरे सम्मान के साथ घर पहुंचाया. इस दौरान सीएमओ डॉक्टर अजय चौधरी ने कहा कि चालक महावीर ने हमेशा उनका साथ दिया. हर परिस्थिति में उनके साथ रहे. महावीर ने एक फैमिली की तरह हमेशा उनका ध्यान रखा. हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.।
वाहन चालक महावीर प्रसाद सैनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर कार्यालय में 1988 से 2000 और 2004 से अब तक वाहन चालक के पद कार्यरत रहे. सेवानिवृत होने तक वे सीकर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी के वाहन चालक रहे. हमेशा साए की तरह सीएमएचओ डॉ. चौधरी के साथ रहे. इस बीच नीमकाथाना बीसीएमओ कार्यालय में भी कार्यरत रहे. अपने वाहन चालक महावीर प्रसाद सैनी के सेवानिवृत होने पर सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी भी समारोह को संबोधित करते हुए कई बार भावुक हो गए.
सीएमएचओ ने ड्राइवर के उज्जवल भविष्य की कामना की
स्वास्थ्य भवन के सभागार में हुए विदाई व स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि महावीर जी ने एक गार्जियन और परिजन की तरह उनका साथ दिया. अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ निवर्हन करते हुए मिसाल कायम की है, जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ सीपी ओला, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह, जिला औषधि भण्डार के प्रभारी डॉ अशोक महरिया व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके सेवाकाल की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु, स्वस्थ व खुशहाल जीवन की कामना की.
ये भी पढ़ें: Rajasthan MiG Crash: कई लोगों की जिंदगी बचा गए 2 पायलट, जानें कौन थे वे जांबाज
समारोह में स्वास्थ्य भवन में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने माला, साफा पहनाकर और शॉल ओढाकर उनका अभिनंदन किया. समारोह में स्वास्थ्य भवन में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 12:39 IST
[ad_2]
Source link