Gwalior गोलीकांड में आया ट्विस्ट, जीजा ही निकला युवती का पति, 2 साल पहले की थी शादी, पूछताछ में खोले राज
[ad_1]
ग्वालियर. ग्वालियर के मुरार में इलाके में जीजा द्वारा साली को गोली मारने की घटना में दिलचस्प मोड़ आ गया है. युवती को गोली मारने वाला उसका जीजा नही बल्कि पति है. घायल युवती ने आरोपी से दो साल पहले कोर्ट मैरिज की थी. दोनों ने ये बात परिजनों से छिपाकर रखी थी, लेकिन युवती की एक युवक से दोस्ती हुई तो कथित जीजा भड़क गया और फिर विवाद में गोली चली जो युवती को जा लगी. आरोपी सुरेन्द्र पुलिस गिरफ्त में आया तो खुलासा हुआ कि वो युवती का जीजा नहीं बल्कि पति है.
गोलीकांड में आया ट्विस्ट….
रविवार को शहर के खुरैरी इलाके में रहने वाली नेहा उर्फ नंदिनी जाटव को गोली लगी थी. नंदिनी ने पुलिस को बताया कि वो सायकल खरीदने मुरार आई थी. यहां बैजल कोठी के पास MP ONLINE की दुकान पर बैठी हुई थी. उसी दौरान उसका जीजा सुरेन्द्र अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा और कट्टा निकालकर उपर गोली चला दी. गोली नेहा के कंधे में लगी.
गोली चलाने के बाद सुरेंद्र फरार हो गया. वहीं धमाका सुनकर आसपास बैठे लोग वहां से भाग गए. राहगीरों ने पुलिस को ख़बर देकर घायल नेहा को अस्पताल पहुंचाया. करीब घंटेभर बाद पुलिस ने घेराबंदी कर DD नगर इलाके से सुरेन्द्र को दबोच लिया. पुलिस ने पूछताछ की तो सुरेंद्र ने जो राज़ खोला उसे सुन पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल युवती ने हमलावर सुरेंद्र को अपना जीजा बताया था, लेकिन वो तो उसका पति निकला.
युवती ने जिससे कोर्ट मैरिज की, वो निकला शादीशुदा…
Ti शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि नेहा, सुरेन्द्र के ताऊ के बेटे की साली है. जिसके चलते दोनों को प्यार हो गया. दो साल पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. लेकिन दोनों ने परिजनों को शादी के बारे में नहीं बताया. इधर नेहा की दोस्ती मुरार में MP ONLINE चलाने वाले कुलदीप से हो गई. सुरेंद्र को पता लगा तो उसने नेहा को कुलदीप से दूर रहने को कहा. लेकिन नेहा का कुलदीप से मेलमिलाप बंद नहीं हुआ. रविवार को जब सुरेंद्र को पता चला कि नेहा कुलदीप की दुकान पर बैठी है.
ख़बर लगते ही सुरेंद्र कुलदीप की दुकान पर आ धमका. यहां विवाद हुआ तो कुलदीप ने सुरेंद्र को पीट दिया. इससे गुस्साए सुरेंद्र ने कुलदीप पर कट्टे से फायर कर दिया, लेकिन कुलदीप बच गया और गोली नेहा को जा लगी. पुलिस गिरफ्त में आने के बाद जब सुरेंद्र ने नेहा को अपनी पत्नी बताया. तो नेहा ने बताया आरोपी सुरेन्द्र ने उसे कुंआरा बताकर जाल में फंसाया और शादी की. बाद में पता लगा कि वह पहले से शादी शुदा है और उसके बच्चे भी हैं. इस पर उसने उससे दूरी बना ली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gwalior news, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 22:56 IST
[ad_2]
Source link