[ad_1]
भोपाल. अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य रेल से यात्रा करने की तैयारी में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. और अगर सोमनाथ एक्सप्रेस से यात्रा की तैयारी के बारे में सोच रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है. सोमनाथ स्टेशन पर पुन निर्माण काम के कारण इसका रूट कम कर दिया गया है. अगले कुछ दिन तक ये ट्रेन जबलपुर-वेरावल-जबलपुर के बीच ही चलेगी. कुछ अन्य गाड़ियों को भी आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.
गुजरात स्थित प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग स्थल सोमनाथ में रेलवे स्टेशन पर पुन निर्माण कार्य किया जा रहा है इस वजह से कुछ ट्रेन का रूट कम किया गया और कुछ को आंशिक निरस्त किया गया है. इनमें गाड़ी संख्या 11464/11463 एवं 11466/11465 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस शामिल हैं. गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से 31.08.2022 से आगामी सूचना तक वेरावल स्टेशन पर समाप्त होगी. ठीक इसी तरह गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 02.09.2022 से आगामी सूचना तक वेरावल स्टेशन पर खत्म होगी. ये दोनों अप एंड डाउन गाड़ियां वेरावल-सोमनाथ के बीच आंशिक निरस्त रहेंगीं.
सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस आंशिक रद्द
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन सोमनाथ से दिनांक 01.09.2022 से आगामी सूचना तक तथा गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 03.09.2022 से आगामी सूचना तक वेरावल स्टेशन से प्रारम्भ होकर गन्तव्य के लिए चलेगी. ये दोनों गाड़ियां सोमनाथ-वेरावल के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगीं.
वेटिंग लिस्ट से मिलेगी निजात
रेलवे ने प्रतीक्षा सूची क्लियर करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. नर्मदा एक्सप्रेस में लगाया जा रहा एक अतिरिक्त कोच एक महीने तक और बढ़ा दिया है. ये अप और डाउन ट्रेन में अब 30 सितंबर और 1 अक्टूबर तक लगेगा. रेल प्रशासन ने त्यौहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात और लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए ये फैसला किया है. गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में अस्थाई तौर पर लगाये जा रहे एक स्लीपर कोच के जुड़ने की अवधि बढ़ा दी है. यह कोच गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में दिनांक 01.09.2022 से 30.09.2022 तक और गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में दिनांक 02.09.2022 से 01.10.2022 तक अस्थाई तौर पर जोड़ा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Indian Railways, Irctc, Jabalpur news
FIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 08:51 IST
[ad_2]
Source link