Take a fresh look at your lifestyle.

Indian Railways: गोगामेडी मेला के श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात, इतने ट्र‍िप के ल‍िए चलाई जा रही स्‍पेशल ट्रेन, जानें

0 143

[ad_1]

नई द‍िल्‍ली. राजस्थान के गोगामेड़ी के प्रसिद्ध जाहर वीर गोगाजी के गोगामेड़ी मेले (Gogamedi Mela) में आने जाने वाले यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से लगातार ट्रेनों का संचालन क‍िया जा रहा है.

कोरोना के चलते दो साल से गोगामेड़ी मेले का आयोजन नहीं क‍िया जा रहा था. लेक‍िन इस बार मेले के आयोजन में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी उमड़ रही है ज‍िसके चलते ट्रेनों में भी यात्र‍ियों की संख्‍या बढ़ रही है. इसके चलते उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) ने सादुलपुर-हनुमानगढ (एक ट्रिप) व हनुमानगढ-सादुलपुर-हनुमानगढ (03 ट्रिप) मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का न‍िर्णय ल‍िया है.

Indian Railways: बंगलुरु की इन ट्रेनों की टाइम‍िंग को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, अब इस समय पर दौड़ेंगी ये एक्‍सप्रेस ट्रेनें, जानें

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा गोगामेडी मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए सादुलपुर-हनुमानगढ (एक ट्रिप) व हनुमानगढ-सादुलपुर-हनुमानगढ (03 ट्रिप) मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है जोक‍ि न‍िम्‍नानुसार संचाल‍ित होंगी:-

सादुलपुर-हनुमानगढ मेला स्पेशल (एक ट्रिप)
ट्रेन संख्या 04714, सादुलपुर-हनुमानगढ मेला स्पेशल दिनांक 03.09.22 को सादुलपुर से 07.30 बजे रवाना होकर 11.05 बजे हनुमानगढ पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में तहसील भादरा, गोगामेडी, नोहर व ऐलनाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

हनुमानगढ-सादुलपुर-हनुमानगढ मेला स्पेशल (03 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 04715, हनुमानगढ-सादुलपुर मेला स्पेशल दिनांक 03.09.22 से 05.09.22 तक हनुमानगढ से 11.45 बजे रवाना होकर 15.30 बजे सादुलपुर पहुंचेगी.

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04716, सादुलपुर-हनुमानगढ मेला स्पेशल दिनांक 03.09.22 से 05.09.22 तक सादुलपुर से 16.50 बजे रवाना होकर 20.45 बजे हनुमानगढ पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में ऐलनाबाद, नोहर, गोगामेडी व तहसील भादरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस का गोगामेड़ी स्टेशन पर संचालन समय में बदलाव
इसके अलावा रेलवे द्वारा गोगामेडी मेले के अवसर पर श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा का गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 02.09.22 से 05.09.22 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह गोगामेड़ी स्टेशन पर 02.27 बजे के स्थान पर 02.08 बजे आगमन एवं 02.29 बजे के स्थान पर 02.10 बजे प्रस्थान करेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.