Indian Railways: मध्य प्रदेश, राजस्थान की ये ट्रेनें सितंबर में रहेंगी कैंसिल और शॉर्ट टर्मिनेट, जानें इनके बारे में
[ad_1]
नई दिल्ली. रेल आवागमन को सुगम और आसान बनाने की भारतीय रेलवे ( Indian Railways) की ओर से लगातार कवायद की जाती रहती है. खासकर रेललाइनों को दुरूस्त करने से लेकर उनके विस्तार और बुनियादी ढांचा को मजबूत किया जाता रहा है. इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे (Western Railway) के रतलाम डिविजन (Ratlam Division) के रतलाम-चंदेरिया रेल सेक्शन (Ratlam-Chanderia Rail Section) के मध्य रेललाइन को डबल करने का काम किया जा रहा है. इस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार पश्चिम रेलवे के अंतर्गत रतलाम डिविजन के रतलाम-चंदेरिया रेल सेक्शन पर रेललाइन दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा जिसकी वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न ट्रेनों की सेवायें प्रभावित रहेगी:-
रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. ट्रेन संख्या 05835, मंदसौर-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 04.09.22 को रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 05836, उदयपुर सिटी-मंदसौर रेलसेवा दिनांक 04.09.22 को रद्द रहेगी.
आंशिक रद्द रेलसेवा (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. ट्रेन संख्या 19328, उदयपुर सिटी-रतलाम रेलसेवा दिनांक 25.08.22 से 09.09.22 तक उदयपुर से रवाना होगी. वह रेलसेवा चित्तौडगढ़ स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा चित्तौडगढ़-रतलाम स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Western railways
FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 12:07 IST
[ad_2]
Source link