Take a fresh look at your lifestyle.

Indian Railways: राजस्थान से गुजरने वाली 10 ट्रेनें कैंसिल, 4 का बदला गया रूट, देखें पूरी लिस्ट

0 140

[ad_1]

हाइलाइट्स

राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर
रेलवे ने एक साथ कैंसिल की 10 ट्रेनें
पहले से रिजर्वेशन करवाने यात्रियों को मिलेगा रिफंड

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ये खबर परेशान करने वाली है. 19 सितंबर से एक साथ 10 ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. इतना ही नहीं 4 गाड़ियों को रूट बदलकर चलाया जाएगा. दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मण्डल पर न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य और इलेक्ट्रॉनिक इन्टरलॉकिंग के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक का असर NWR की ट्रेनों पर भी पड़ा है. हालांकि यह ब्लॉक महीने के अंत तक खोल दिया जाएगा और यातायात फिर से सुचारू कर दिया जाएगा, लेकिन तब तक यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करनी होगी या फिर ट्रांसपोर्ट का कोई दूसरा साधन इस्तेमाल करना होगा.

फिलहाल अगर इन 10 ट्रेनों में यात्रियों ने रिजर्वेशन करवा रखा है तो उनका पैसा रिफंड किया जाएगा. इन रेलों में दुर्ग,अजमेर,कोलकाता,मदार,बीकानेर,पुरी,विशाखापट्नम और भगत की कोठी के बीच में चलने वाली ट्रेनें शामिल है.  29 सितंबर तक सभी रेलों का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है.

जानें कौन सी ट्रेन रहेगी रद्द 

1. गाड़ी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 19.09.22 और 26.09.22 को रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या 18208, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 20.09.22 और 27.09.22 को रद्द रहेगी.

3. गाड़ी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा दिनांक 22.09.22 और 29.09.22 को रद्द रहेगी.

4. गाड़ी संख्या 19608, मदार-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 19.09.22 और 26.09.22 को रद्द रहेगी.

5. गाड़ी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 18.09.22, 25.09.22 और 02.10.22 को रद्द रहेगी.

6. गाड़ी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 19.09.22, 26.09.22 और 03.10.22 को रद्द रहेगी.

7. गाड़ी संख्या 20471, बीकानेर-पुरी रेलसेवा दिनांक 18.09.22, 25.09.22 और 02.10.22 को रद्द रहेगी.

8. गाड़ी संख्या 20472, पुरी- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 21.09.22, 28.09.22 और 05.10.22 को रद्द रहेगी.

9. गाड़ी संख्या 18573, विशाखपट्टनम-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 22.09.22 और 29.09.22 को रद्द रहेगी.

10. गाड़ी संख्या 18574, भगत की कोठी-विशाखपट्टनम रेलसेवा दिनांक 24.09.22 और 01.10.22 को रद्द रहेगी.

इन गाड़ियोों का बदला गया रूट

1. गाड़ी संख्या 18009, संतरागांछी-अजमेर साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 16.09.22, 23.09.22 व 30.09.22 को संतरागांछी से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गरवा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिक्की-कटनी मुरवारा होकर संचालित होगी.

2. गाड़ी संख्या 18010, अजमेर-संतरागांछी साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 18.09.22, 25.09.22 व 02.10.22 को अजमेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुरवारा-प्रयागराज छिक्की-पं. दीनदयाल उपाध्याय-गरवा रोड होकर संचालित होगी.

3. गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा दिनांक 17.09.22, 24.09.22 व 02.10.22 को उदयपुर सिटी से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुरवारा-प्रयागराज छिक्की-पं. दीनदयाल उपाध्याय-गया-मानपुर जं.-कोडरमा- राजाबेड़ा-चाण्डिल जं.-टाटानगर होकर संचालित होगी.

4. गाड़ी संख्या 20972, शालीमार- उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 18.09.22, 25.09.22 व 02.10.22 को शालीमार से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया टाटानगर-चाण्डिल जं.-गया-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिक्की-कटनी मुरवारा होकर संचालित होगी.

आपके शहर से (जयपुर)

Tags: Indian Railways, Jaipur news, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.