[ad_1]
इंदौर. इंदौर में अनंत चतुर्दशी के दिन 100 साल पुरानी परम्परा अनुसार शुक्रवार शाम झांकियां निकलेंगी. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सभी जगह सीसीटीवी के साथ-साथ वॉच टावर से नजर रखी जाएगी. इस दौरान कई मार्ग बाधित रहेंगे. इसलिए यातायात विभाग ने नया रूट प्लान जारी किया है. हर साल के मुताबिक, झांकियां खजराना गणेश मंदिर, इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, होप टेक्सटाइल (भण्डारी मिल), कल्याण मिल, मालवा मिल, हुकुमचंद मिल, स्वदेशी मिल, राजकुमार मिल, स्पूतनिक ट्यूटोरियल एकेडमी, जय हरसिद्धि मां सेवा समिति, श्री शास्त्री कार्नर नवयुवक मंडल की झांकियां निकलेंगी.
सभी झांकियां अपने अखाड़ों के साथ चल समारोह में शामिल होंगी. झांकी मार्ग पर फायर ब्रिगेड तथा एंबुलेंस को भी तैनात किया जाएगा. झांकी में हाथी-ऊंट आदि को शामिल करने पर प्रतिबंध लगाया गया है. किसी भी तरह का खतरनाक प्रदर्शन पूर्णत: वर्जित रहेगा. झांकी मार्ग पर पटाखों एवं विस्फोटक पदार्थों का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. शहर के विभिन्न हिस्सों से झांकियां चलकर चिकमंगलूर चौराहा पर एकत्रित होकर चिकमंगलूर चौराहा से जेल रोड चौराहा, एमजी रोड चौराहा, मृगनयनी, फ्रूट मार्केट, नंदलालपुरा, जवाहर मार्ग, नरसिंह बाजार, क्लॉथ मार्केट, खजूरी बाजार से राजवाड़ा से मृगनयनी, नगर निगम होते हुए झांकियां अपने-अपने स्थानों पर जाएगीं. चल समारोह शाम लगभग 6 बजे से चिकमंगलूर चौराहा से शुरू होगा और देर रात समाप्त होगा. शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है.
इस रूट का उपयोग करें आप
- मरीमाता से रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड की ओर जाने वाला यातायात भागीरथपुरा टी से एम.आर. 4 होकर राजकुमार ब्रिज के नीचे से वल्लभ नगर टी से जी.एस.आई.टी.एस होकर जा सकेगा.
- जवाहर मार्ग से नंदलाल पुरा होकर यशवंत रोड चौराहा जाने वाला यातायात सैफी चौराहे से हाथीपाला होकर जा सकेगा.
- मधुमिलन से नंदलालपुरा यशवंत रोड चौराहा राजमोहल्ला आदि की ओर जाने के लिए फॉरेस्ट टी से अग्रसेन सपना संगीता रोड का उपयोग करें.
- रीगल चौराहा लेन्टर्न चौराहा से मरीमाता जाने के लिए वल्लभ नगर टी से राजकुमार ब्रिज के नीचे से होते हुए एम.आर.4 मार्ग का उपयोग करते हुए भागीरथ पुरा टी से मरीमाता की ओर जा सकते हैं.
- रीगल चौराहा से शास्त्री ब्रिज होकर मृगनयनी राजवाड़ा, यशवंतरोड चौराहा की तरफ जाने के लिए जीपीओ, फॉरेस्ट टी से अग्रसेन सपना संगीता रोड का उपयोग करें.
- नंदलालपुरा, यशवंत रोड, रामलक्ष्मण बाजार, नृसिंह बाजार, जी सच्चिदानंद, गौराकुंड, शक्कर बाजार, सुभाष चौक, राजवाड़ा, कृष्णपुरा पुल तक समस्त प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी.
- ऐसे वाहन जो जवाहर मार्ग से आवागमन करना चाहते हैं वो जवाहर मार्ग का उपयोग न करते हुए राजमोहल्ला चौराहा से या मालगंज चौराहा से बियाबानी, दरगाह चौराहा, या महूनाका, बाजार, पंढरीनाथ, चन्द्रभागा पुल से होकर बड़ा रावला होकर आगे जा सकेंगे.
- ऐसे वाहन जो मल्हारगंज थाने से एमजी रोड होकर राजवाड़े से मृगनयनी जाना चाहते हैं वह मल्हारगंज थाने से ए.सी.पी कार्यालय मल्हारगंज, बड़वाली चौकी होते हुए सुभाष मार्ग से नगर निगम होकर आगे जा सकेंगे.
- चल समारोह मार्ग के अंदर आने वाले पार्किंग काम्पलेक्स एवं बाजार क्षेत्र के व्यापारी / ग्राहकों से अनुरोध है कि वह अपने वाहन चल समारोह मार्ग पर आने से पूर्व वेकल्पिक मार्गों से अपने वाहन ले जा सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indore news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 13:01 IST
[ad_2]
Source link