Take a fresh look at your lifestyle.

Indore News: हथियार सप्लायर गैंग का पर्दाफाश, 10 जिंदा कारतूस बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार, एक किन्नर भी शामिल

0 163

[ad_1]

इंदौर. इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार निर्माता और सप्लायर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ताज्जुब की बात यह है कि इस गिरोह में एक किन्नर भी शामिल है. पुलिस ने सभी आरोपियों को राजेंद्र नगर थाना इलाके के अंतर्गत गड़बड़ी पुलिया से उस वक़्त हिरासत में लिया जब वह हथियार की डिलीवरी देने यहां पहुंचे थे. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों के संबंध उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों में थे. वहां के सुपारी किलर और हथियार तस्कर इन्हे बड़े आर्डर दिया करते थे और बदमाश आर्डर पर हथियार बनाकर उन्हें खपाते थे.
दरअसल हथियार तस्करी गिरोह का मुख्य सरगना हरपाल है, जो कि हथियारों की डिलीवरी करने इंदौर पहुंचा था. वह मूलतः धार जिले के गंधवानी का रहने वाला है. वह पहले भी हथियार सप्लाई करने के जुर्म में गिरफ्तार हो चुका है. वह धार और बड़वानी जिले की सीमाओं पर अक्सर हथियार बनाकर बेचने का काम करता है. बीती रात वह आर्डर पर हथियारों की बड़ी खेप सप्लाई करने इंदौर पहुंचा था. उसके साथ उसके अन्य साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. उनके कब्जे से भी पुलिस ने अवैध हथियार जिसमें पिस्टल और कट्टे शामिल है जब्त किए. जानकारी है कि हरपाल खुद हथियार बनाता है और सप्लाई करता है. बाहरी राज्यों में भी बेझिझक हथियार सप्लाय करने के आर्डर ले लेता था. पुलिस ने गिरफ्तार पांच आरोपियों से 23 देशी कट्टे और पिस्टल जब्त किए है. साथ ही 10 जिंन्दा कारतूस भी बरामद हुए है.

हथियारों की बड़ी खेप बरामद कर सकती है पुलिस 
पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से हथियार तस्करी के बारे अन्य जानकारी जुटा रही है. जानकारी है कि शहर के भी कई नामी बदमाशों और रसूखदारों ने भी हाल ही के दिनों में इसी गिरोह के सदस्यों से अवैध हथियार खरीदे है. उन्ही के माध्यम से कई जगहों पर हथियार सप्लाई किए गए है. अनुमान है कि पुलिस आने वाले समय में गिरोह के द्वारा बेचे गए अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद कर सकती है.  गौरतलब है कि इंदौर पुलिस बीते लंबे समय से मालवा और निमाड़ की सीमा के कई ठिकानों पर दबिश देकर अवैध हथियारों के अड्डों को ध्वस्त कर चुके है.

ये भी पढ़ें:  लड़की समझकर 2 हजार रुपये में बुलाया, मगर निकली कुछ और, फिर ग्राहक ने की खौफनाक हरकत

जानकारी है कि एक खास इलाके में सिगलीगर वर्ग खासकर हथियार बनाने का ही काम करता है. कार्रवाई होने के बाद जेल की हवा काटकर जमानत पर बाहर आकर वह फिर से अवैध हथियारों के धंधे में लिप्त हो जाते है. बहरहाल यह अवैध हथियारों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई वाकई बेहद सराहनीय है. पुलिस अफसरों का दावा है कि इन अवैध हथियारो का उपयोग आने वाले वक़्त में अपराध में हो सकता था. क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक़ अवैध हथियार की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. एक ही गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार हुए है. ,इनके कब्जे से लगभग दो दर्जन अवैध हथियार जब्त हुए है. आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.

Tags: Indore news, Mp news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.