Take a fresh look at your lifestyle.

Jaipur Airport Ranking: फिर पिछड़ा जयपुर एयरपोर्ट, घटी पैसेंजर्स की संख्या, जानें ताजा AAI रैंकिग

0 160

[ad_1]

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तमाम आधुनिक सुविधाएं और जगमगाहट यात्रियों को नहीं लुभा पा रही है. एक समय पर तमाम अवॉर्ड ले चुका जयपुर एयरपोर्ट अब लगातार फिसलता जा रहा है. ताजा आंकड़े एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया ने जारी किए है और ये आंकड़े चिंताजनक है. यह आंकड़े कहते है कि जयपुर एयरपोर्ट 14वें नंबर पर पहुंच गया है. यात्रियों की संख्या लगातार घटती जा रही है. AAI की जुलाई महीने की यात्रीभार कि रिपोर्ट सामने आई है. यह रिपोर्ट देश भर के एयरपोर्ट को लेकर की जाती है जिसमे देखा जाता है कि देश के किस एयरपोर्ट में कितना यात्रीभार आवागमन कर रहा है. इस रिपोर्ट में जयपुर एयरपोर्ट के आंकड़े चिंताजनक है.

जयपुर एयरपोर्ट आज से पांच साल पहले लगभग हर वर्ग में अवव्वल नंबर पर रहा है और तमाम अवॉर्ड अपने नाम कर चुका है. लेकिन इस बार यात्रीभार के लिहात से जयपुर एयरपोर्ट का देश में 14वां नंबर आया है.
जुलाई महीने में एयरपोर्ट पर यात्रीभार

पहले नंबर पर दिल्ली एयरपोर्ट- यात्रीभार लगभग 50 लाख

मुंबई एयरपोर्ट दूसरे नंबर पर – यात्रीभार लगभग 30 लाख

बेंगलुरू एयरपोर्ट तीसरे नंबर पर – यात्रीभार लगभग 23 लाख

जयपुर एयरपोर्ट पर 14 वें नंबर पर – यात्रीभार 3 लाख 20 हज़ार

जयपुर एयरपोर्ट से जुलाई महीने में 3 लाख 20 यात्रियों ने आवागमन किया जो दिल्ली के सामने कहीं नहीं ठहरता. रोज़ के हिसाब से देखा जाए तो औसतन  10 हज़ार यात्री जयपुर एयरपोर्ट से आवागमन कर रहे है. दिसंबर 2021 की बात की जाए तो ये औसत लगभग 15 हज़ार यात्रियों का था. सिर्फ 7 महीने में रोज़ाना 4 हज़ार यात्रियों का आवागमन कम हुआ है.

ये भी पढ़ें:  Indian Railways: जयपुर से दिल्ली का सफर महज 3 घंटे में होगा पूरा, 160 Kmph की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

जानें क्या है कारण

इसके कारणों पर गौर किया जाए तो हवाई टिकटों का महंगा होना है. हालांकि उड्डयन मंत्रालय ने किराए पर लगे मिनिमम और मैक्जिमम बैंड हटाने जा रही है. इसके बाद एयरलाइन्स कंपनियां राहत की सांस ले सकती है और दूरी के हिसाब से किरायों का तय कर सकती है. बहरहाल निजी हाथों में जाने के बाद एयरपोर्ट पर तमाम तरह के आधुनिक बदलाव किए गए है और एयरपोर्ट का लुक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है, लेकिन ये कवायद यात्रियों को नहीं लुभा पा रही. अब ऐसे में यात्रियों को एयरलाइन्स की तरफ खींचने का एक ही रास्ता बचता है और वो है हवाई टिकटों के दामों में कमी. उम्मीद है किराए का बैंड हटाने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा और जयपुर एयरपोर्ट एक बार फिर से पुरानी पोजीशन को हासिल करेगा.

Tags: Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.