[ad_1]
श्रीकांत व्यास.
जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर में कबाड़ की वस्तुओं से बनी कलाकृतियां पर्यटकों का स्वागत करेंगी. दिल्ली से 20 कारीगर बुलाए गए हैं जो मूर्तियों और कलाकृतियों को आकार देने में लगे हुए हैं. यह पहल जैसलमेर नगर निगम की ओर से की गई है. निगम अपने भवन के स्टोर में रखे कबाड़ के सामान को इसके लिये काम में लेगा. पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित यह शहर अपने रेत के टीलों, हवेलियों, सोनार किला, गड़ीसर झील, रेगिस्तानी राष्ट्रीय उद्यान और कई अन्य स्थानों के लिए प्रसिद्ध है.
नगर निगम आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया, ‘कबाड़ से बनाई गई ऊंट की दो मूर्तियां, एक पुरुष की और दूसरी हाथ जोड़े महिला की मूर्ति गड़ीसर झील में पहले ही स्थापित की जा चुकी हैं.’ इसके अलावा टायरों से बने घोड़े की मूर्ति तैयार है और कुछ पक्षियों सहित कई अन्य पर काम जारी है. जैसलमेर सोनार किले, रेत के टीलों और हवेलियों के लिए जाना जाता है और अब लोगों के पास तस्वीरें खींचने के लिए कुछ और भी कलाकृतियां उपलब्ध होंगी.
Animal Cruelty: राजस्थान में डॉगी को फांसी पर लटकाया, सोशल मीडिया में वायरल हुआ फोटो, FIR दर्ज
शहर में 20 स्थानों पर होगी कलाकृतियों की स्थापना
जैसलमेर नगर निगम ने इन मूर्तियों और अन्य कलाकृतियों की स्थापना के लिए लगभग 20 स्थानों की पहचान की है, जिनमें पर्यटन स्थल और सार्वजनिक पार्क शामिल हैं. शर्मा ने बताया, ‘‘निगम के स्टोर में बहुत सारा कबाड़ है, जिसका अब उपयोग हो रहा है. कारीगर इस कबाड़ से आकर्षक और सुंदर मूर्तियां बना रहे हैं.’’ निगम के एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘पारंपरिक स्थलों के अलावा, ये नए आकर्षण निश्चित रूप से शहर को एक नया रूप देंगे.’
दिल्ली की कंपनी कर रही परियोजना पर काम
इस परियोजना को क्रियान्वित कर रही है दिल्ली स्थित कंपनी एमएस ग्रुप के सुशील दोषी ने बताया कि लगभग 20 कारीगरों और मजदूरों ने ऊंट और मानव आकृतियों को डिजाइन किया है, जिन्हें सुनहरे रंग में रंगा गया है. उन्होंने बताया, ‘टायरों से बनी घोड़े की मूर्ति पर काम जारी है और यह जल्द ही पूरा हो जाएगा.’ इस तरह की कलाकृति न सिर्फ जनता को आकर्षित करेंगी, बल्कि उस जगह की सुंदरता बढ़ाएंगी, जहां स्थापित किया गया है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर जंक मैटेरियल (कबाड़) का इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे कलाकार डिजाइन बनाते हैं और फिर वस्तुओं की जांच की जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaisalmer news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 14:14 IST
[ad_2]
Source link