Take a fresh look at your lifestyle.

KGF से इंस्पायर है सागर का सीरियल किलर, कर चुका है 4 हत्याएं; पुलिस से किए चौंकाने वाले खुलासे

0 142

[ad_1]

भोपाल. मध्य प्रदेश के सागर का सीरियल किलर शिव धुर्वे. इसे शुक्रवार सुबह सागर पुलिस ने भोपाल के लालघाटी इलाके से गिरफ्तार किया. इसके बारे सूत्रों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनके मुताबिक, सीरियल किलर शिव नाम कमाने के लिए हत्याएं कर रहा था. आरोपी जबरदस्त हिट मूवी Kolar Gold Fields (KGF) से प्रेरित है. उसने योजना बनाई थी कि अगर वह आम लोगों की हत्याएं करके कुख्यात नहीं हुआ तो पुलिसकर्मियों की हत्या करेगा. आरोपी ने एक हत्या पुणे में भी की है.

हैरान करने वाली बात यह है कि यह सीरियल किलर भोपाल शहर में घूमता रहा और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. भोपाल में गुरुवार रात हत्या करने के बाद आरोपी 20 किलोमीटर तक पैदल भी चला. उसने यहां मार्बल गोदाम के चौकीदार की हत्या की. शुक्रवार सुबह तक अचानक सागर पुलिस भोपाल के लालघाटी पहुंची और उसे गिरफ्तार किया. वह आरोपी को अपने साथ सागर ले गई. अब भोपाल पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आरोपी से पूछताछ करेगी.

मार्बल से टुकड़े से की हत्या
गौरतलब है कि सागर में एक के बाद एक तीन हत्याएं करने के बाद आरोपी भोपाल आ गया. इस सनसनीखेज मामले में सागर क्राइम ब्रांच लगातार मोबाइल फोन के लोकेशन से आरोपी की तलाश कर रही थी. उसकी तलाश करते हुए सागर पुलिस भोपाल पहुंची. जब तक आरोपी की सटीक लोकेशन मिल पाती, उससे पहले ही उसने भोपाल के खजूरी इलाके में मार्बल गोदाम के चौकीदार सोनू वर्मा की मार्बल के टुकड़े से हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.

यूं चूक गई भोपाल पुलिस
भोपाल की खजूरी पुलिस को शुक्रवार सुबह 7 बजे चौकीदार के मर्डर की सूचना मिली. आरोप शिव ने गुरुवार रात सवा एक बजे ये मर्डर किया. उसके बाद वह खजूरी इलाके से पैदल लालघाटी आया. यानी वह 20 किमी दूर चला. दूसरी ओर, उसकी तलाश करती हुई सागर पुलिस यहां पहुंची ने आज तड़के 5 बजे मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर उसे लालघाटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी हत्या के बाद मृतक का मोबाइल फोन अपने पास रख लेता था. सागर में भी उसने हत्या के बाद ऐसा ही किया. भोपाल में भी आरोपी ने हत्या के बाद चौकीदार का मोबाइल अपने पास रख लिया था, लेकिन भोपाल पुलिस आरोपी तक पहुंच पाती उससे पहले सागर पुलिस ने उसे दबोच लिया.

Tags: Bhopal news, Mp news, Sagar news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.