[ad_1]
हाइलाइट्स
सरपंच संघ के मुताबिक पशुपालन विभाग की रिपोर्ट पूरी तरह कागजी
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ने पशुधन की मौत के आंकड़े किए जारी
जयपुर. राजस्थान में लंपी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) के कारण संक्रमित होकर अकाल मौत की आगोश में समा रही गायों की मौत के आंकड़ों पर बड़ा विवाद सामने आया है. सरपंच संघ और वीडीओ संघ ने पशुपालन विभाग के 58 हजार पशुधन की मौत के आंकड़ों पर गंभीर आपत्ति जताई है. लंपी बीमारी से मृत पशुधन को दफनाने के लिए राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत के साथ-साथ स्थानीय निकायों को जिम्मेदारी दी सौंपी हैं. ग्राम विकास अधिकारी संघ व सरपंच संघ ने पशुपालन विभाग द्वारा लंपी वायरस संक्रमण से हो रही मौत पर फर्जीवाड़े का गंभीर आरोप लगाया है. वीडीओ संघ ने सिर्फ ग्रामीण इलाकों में ही 6 लाख से ज्यादा पशुधन की मौत का दावा किया है. वहीं राजस्थान में पशुधन की मौत के मामले में सरपंचों ने 7.5 लाख गायों की मौत का दावा किया है.
पशुपालन विभाग द्वारा लम्पी स्किन डिजीज से ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरों में सिर्फ 58 हजार पशुओं की मौत की बात कही गई है. ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच संघ के आरोपों पर पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. नरेन्द्र मोहन सिंह का कहना है कि पशुधन सहायक महामारी में पशुओं का उपचार करने, वैक्सीनेशन में व्यस्त रहने के कारण लंपी स्किन डिजीज संक्रमण से पशुधन के मौत के आंकड़ों में कुछ अंतर हो सकता है. इसकी जांच कराई जाएगी.
पशुपालन विभाग के मौत के आंकड़े पूरी तरह फर्जी
दूसरी ओर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा और राष्ट्रीय सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान प्रसाद झाझड़ ने सात लाख से ज्यादा पशुओं की मौत का दावा किया है. सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों ने पशुपालन विभाग के आंकड़ों को फर्जी बताया है. सरपंच संघ के मुताबिक पशुपालन ने रिपोर्ट कागजों में ही बना ली है. दूसरी ओर सरपंचों और ग्राम विकास अधिकारियों का कहना है की मृत पशु को दफनाने में दो से चार हजार रुपये का खर्च आ रहा है.
जिला पशुपालन विभाग की रिपोर्ट – ग्राम विकास अधिकारी संघ की रिपोर्ट
नागौर जिला 8404 43616
गंगानगर जिला 4867 28246
जोधपुर जिला 4046 1,26,748
अजमेर जिला 3994 16241
जयपुर जिला 3567 14239
हनुमानगढ जिला 3156 47940
चूरू जिला 3663 31468
सीकर जिला 3478 13419
जालौर जिला 3015 42432
बाड़मेर जिला 2816 68564
बीकानेर जिला 2846 1,16,678
पाली जिला 1982 18692
झुंझुनूं जिला 1808 9332
उदयपुर जिला 1395 1687
भीलवाड़ा जिला 1508 4332
टोंक जिला 1238 1392
जैसलमेर 982 12567
अलवर 1104 717
सिरोही 799 1392
राजसमंद 795 857
दौसा 640 823
सवाई माधोपुर 374 28246
चित्तौड़गढ 367 1438
भरतपुर 357 798
बांसवाड़ा में 196 676
डूंगरपुर में 172 147
प्रतापगढ 158 857
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Animal husbandry, Jaipur news, Lumpy Skin Disease, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 10:04 IST
[ad_2]
Source link