[ad_1]
जबलपुर. 15 अगस्त को जबलपुर जिले में हुई मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यह चोरी स्वतंत्रता दिवस पर पायल वाला गोल्ड शोरूम में हुई थी. यहां से चोरों ने पांच करोड़ रुपए के जेवरात उड़ा लिए थे. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने आरोपियों जैसी रणनीति पर ही काम किया. पुलिस ने चोरी के इस मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी ने पुलिस को बताया कि कोरोना काल में उसका बिजनेस ठप हो गया था. उस पर बहुत कर्जा था. इससे निपटने के लिए उसने शो रूम को निशाना बनाया.
गौरतलब है कि 15 अगस्त को जिस वक्त पूरा देश जब स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, उस वक्त चोर जबलपुर के लार्डगंज इलाके में स्थित पायल वाला गोल्ड शोरूम के ताले तोड़ रहे थे. आरोपियों ने लगातार हो रही तेज बारिश का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने बड़े शातिराना अंदाज में शोरूम के 10 ताले काटे और अंदर घुस गए. यहां से आरोपी करीब 5 करोड़ रुपये कीमत के जेवरात पार कर भाग गए. खास बात यह है कि आरोपियों ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की न केवल रिकॉर्डिंग नष्ट की, बल्कि उसे अपने साथ भी ले गए. उन्हें यकीन था कि सीसीटीवी आगे चलकर उनके लिए खतरा बन जाएंगे.
शहर में मचा हड़कंप
इस चोरी की खबर लगते ही शहर में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी जांच पड़ताल की. शुरुआती 15 दिन तक पुलिस मानकर चल रही थी कि आरोपी किसी दूसरे राज्य से आए होंगे और घटना को अंजाम देकर भाग गए होंगे. पुलिस पूरा इलाका छान मारा और उसके हाथ एक अहम सबूत उस वक्त लगा जब एक सीसीटीवी में इनोवा कार नजर आई. यह सीसीटीवी घटना स्थल से 300 मीटर दूर था. पुलिस से इस गाड़ी को ट्रेस करना शुरू कर दिया. पुलिस ने उसके मालिक का पता लगाया और उसकी मोबाइल लोकेशन सर्च की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि कार का मालिक और मुख्य आरोपी गुलाम है. घटना के दिन उसकी मोबाइल लोकेशन चोरी की जगह पर ही नजर आई.
आरोपी ने बताई ये कहानी
इससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया. उसके बाद पुलिस ने एक कड़ी से दूसरी कड़ी जोड़ी और चोरी का सारा राज खुल गया. पुलिस शातिर बदमाशों तक पहुंची और सभी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें, गुलाम मुस्तफा इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बनाने का एक छोटा सा कारखाना चलाता था. लेकिन, कोरोना काल के दौरान उसका कारखाना बंद हो गया और उस पर लाखों रुपये का कर्जा हो गया था. इस कर्जे से परेशान गुलाम ने चोरी करने की योजना बनाई और इस योजना में उसने अपने दोस्त बैजू को साथ रखा. उसने चोरी के लिए 1 महीने तक रैकी की और फिर पायल वाला गोल्ड शोरूम के ताले चटका दिए. पुलिस के हाथ इस चोरी के सीसीटीवी फूटेज भी लग गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jabalpur news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 18:07 IST
[ad_2]
Source link