Take a fresh look at your lifestyle.

MP: जेल से छूटे कांग्रेस पार्षद का दूध से ‘अभिषेक’, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत, BJP ने कसा तंज

0 152

[ad_1]

इंदौर.  मध्य प्रदेश के इंदौर में जेल से रिहा होकर आए कांग्रेस पार्षद का उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. अब भाजपा ने इसे लेकर तंज कसा है. दरअसल, बीते दिनों नगर निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी राजू भदौरिया और भाजपा से पार्षद प्रत्याशी चंदू राव शिंदे आमने-सामने थे. मतदान वाले दिन दिनभर दोनों के बीच नोंक-झोंक होती रही. शाम के वक़्त चंदू शिंदे का विवाद हो गया. उन पर कुछ महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप था. उनके वाहन को घेर लिया गया था. इस दौरान कुछ महिलाएं उन्हें चप्पल दिखाते नजर आई थी.

चंदू शिंदे समेत कई भाजपा नेता हीरा नगर थाने पहुंचे थे और आरोप लगाया कि राजू भदौरिया ने उन पर हमला किया और जान से मारने का प्रयास किया. इस दौरान भारी भीड़ थाने पर एकत्रित हुई जिसको तितर बितर करने के  लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया था. चंदू शिंदे की शिकायत पर कांग्रेस नेता राजू भदौरिया  और उनके बेटे  के खिलाफ ह्त्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया था.

कांग्रेस पार्षद का किया गया भव्य स्वागत

मामला दर्ज होने के बाद से ही भदौरिया जेल में बंद थे.  हाई कोर्ट से मिली जमानत के बाद उनके समर्थको ने जेल के बाहर से भदौरिया के घर तक भव्य जुलुस निकलते हुए वाहन रैली निकाली. जब राजू भदौरिया घर पहुंचे तो उनके समर्थको ने उनका दूध और जल से अभिषेक किया. हालांकि भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने इस पर तंज कस्ते हुए कहा कि कांग्रेस आपराधिक मानसिकता को सरपरस्ती देती है. समाज में ऐसे लोगो की स्वीकारिता नही होती है. जेल में बंद राजू भदौरिया ने निचली अदालत में जमानत की अर्जी दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने उसे ख़ारिज कर दी.

इसके बाद उनके वकील ने उच्च न्यायालय की शरण ली और जमानत के लिए दरवाजा खटखटाया.  हाईकोर्ट ने सोमवार को  जमानत के आदेश दे दिए थे. जमानत के आदेश आने में देरी होने के कारण यह आदेश मंगलवार शाम को जेल पहुंचा,और बुधवार सुबह रिहाई का वक़्त मिला. रिहाई से पहले ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक जेल के बाहर एकत्रित हो गए और जोरदार स्वागत किया. हालांकि इसके बाद अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ लोग इसे गलत भी बता रहे है. लोगों का  मानना है कि इससे आपराधिक प्रवुत्ति और मनोवृत्ति के लोगों को बढ़ावा मिलेगा. वहीं कांग्रेस इसे अपनी जीत मान रही है.

ये भी पढ़ें:  CM शिवराज सिंह चौहान ने PM नरेंद्र मोदी से फोन पर की बात, बाढ़ के हालात की दी जानकारी

राजू भदौरिया ने लगाया झूठे केस में फंसाने का आरोप

राजू भदौरिया ने कहा कि उन पर  झूठा केस दर्ज करवाया गया था. राजनैतिक प्रकरण था. मुझे लोगों का सहयोग मिला मैं जीता हूं. अब अगली तैयारी विधानसभा की है. उनकी साथी चिंटू चौकसे विधायक का चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे में भी. उसी के तहत काम करूंगा. मेरे ऊपर प्यादे ने केस दर्ज करवाया  उसका आका कोई और है. वहीं जेल से रिहा होकर आए कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के भव्य जुलूस के साथ स्वागत पर भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अगर यह सिर्फ आम जनता या उनके समर्थक होते तो ठीक होता. यहां तो कांग्रेस के बड़े नेता पहुंचे थे, जिसमें विधायक संजय शुक्ला, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल शामिल थे. हत्या के प्रयास के जुर्म में जेल से छूटते भव्य  जुलूस निकालना दुखद है.

Tags: Indore news, Mp news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.