Take a fresh look at your lifestyle.

MP: मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मंडली में जमकर बजाए मंजीरे, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

0 161

[ad_1]

मंदसौर. आपने मंत्रियों को मंच से भाषण देते हुए खूब सुना होगा. साथ ही सामाजिक सरोकारों और कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेते हुए देखा होगा. लेकिन किसी मंडली में वाद्य यंत्र बजाते हुए किसी मंत्री को देखना एक अलग अनुभव है. मध्यप्रदेश सरकार के एक ऐसे ही मंत्री हैं जिन्होंने भजन मंडली में न केवल हिस्सा लिया बल्कि शानदार मंजीरा भी बजाया. इन मंत्री का नाम है हरदीप सिंह डंग. हरदीप सिंह शिवराज सरकार की कैबिनेट में नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री का पद संभालते हैं. साथ ही मंत्री हरदीप सिंह सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग का भजन मंडली में मंजीरा बजाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. मंत्री हरदीप सिंह डंग भजन मंडली में मंजीरे बजा रहे हैं और लोकगीत भी गा रहे हैं. भादवा बीज पर मालवा में बाबा रामदेव के मंदिरों पर भजन मंडलियों का आयोजन किया जाता है.

हरदीप सिंह डंग अपने विधानसभा क्षेत्र सुवासरा के लारनी फंटे पर प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर पर पहुंचे और उन्होंने भक्ति और लोकगीतों का आनंद लेते हुए खूब मंजीरे बजाए. मंत्री हरदीप सिंह डंग अक्सर धार्मिक कार्यक्रमों में जाते हैं और इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं.

कार्यक्रमों में लेते रहते हैं हिस्सा
बता दें कि नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों में अक्सर ही देखने को मिल जाते हैं. कई कार्यक्रमों में मंत्री हरदीप सिंह पहले भी इस तरह मंजीरे बजाते नजर आ चुके हैं. अब मंत्री डंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग मंत्री डंग के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

Tags: Madhya pradesh news, Mandsaur news



[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.