[ad_1]
मंदसौर. आपने मंत्रियों को मंच से भाषण देते हुए खूब सुना होगा. साथ ही सामाजिक सरोकारों और कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेते हुए देखा होगा. लेकिन किसी मंडली में वाद्य यंत्र बजाते हुए किसी मंत्री को देखना एक अलग अनुभव है. मध्यप्रदेश सरकार के एक ऐसे ही मंत्री हैं जिन्होंने भजन मंडली में न केवल हिस्सा लिया बल्कि शानदार मंजीरा भी बजाया. इन मंत्री का नाम है हरदीप सिंह डंग. हरदीप सिंह शिवराज सरकार की कैबिनेट में नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री का पद संभालते हैं. साथ ही मंत्री हरदीप सिंह सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग का भजन मंडली में मंजीरा बजाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. मंत्री हरदीप सिंह डंग भजन मंडली में मंजीरे बजा रहे हैं और लोकगीत भी गा रहे हैं. भादवा बीज पर मालवा में बाबा रामदेव के मंदिरों पर भजन मंडलियों का आयोजन किया जाता है.
हरदीप सिंह डंग अपने विधानसभा क्षेत्र सुवासरा के लारनी फंटे पर प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर पर पहुंचे और उन्होंने भक्ति और लोकगीतों का आनंद लेते हुए खूब मंजीरे बजाए. मंत्री हरदीप सिंह डंग अक्सर धार्मिक कार्यक्रमों में जाते हैं और इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं.
मध्य प्रदेश के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री @HardeepDang226 भजन मंडली में मंजीरे बजाते हुए नजर आए,अपनी विधानसभा क्षेत्र के लारनी फंटे पर बाबा रामदेव मंदिर पर चल रही भजन मंडली मे पहुंचे मंत्री हरदीप सिंह डंग ने भक्ति ओर लोकगीत भी गाये। @News18MP #news18 pic.twitter.com/Pwm6ogbHmg
— Narendra Dhanotiya (@NDhanotiya) August 30, 2022
कार्यक्रमों में लेते रहते हैं हिस्सा
बता दें कि नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों में अक्सर ही देखने को मिल जाते हैं. कई कार्यक्रमों में मंत्री हरदीप सिंह पहले भी इस तरह मंजीरे बजाते नजर आ चुके हैं. अब मंत्री डंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग मंत्री डंग के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Madhya pradesh news, Mandsaur news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 17:45 IST
[ad_2]
Source link