Take a fresh look at your lifestyle.

MP: शादी से इंकार पर जिसने युवती का काटा था गला, उसकी लाश तैरती मिली तालाब में; आत्महत्या का शक

0 156

[ad_1]

खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हाल ही में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवती का गला काटने के 21 वर्षीय आरोपी की बुधवार को मौत हो गई. संदेह है कि आरोपी बबलू ने बांगरदा गांव में एक तालाब में कूद कर अपनी जान दे दी. बबलू गांव में ग्राम पंचायत कर्मचारी के रूप में काम करता था. मुंडी थाना प्रभारी ब्रजभूषण हिरवे ने बताया कि जिस 18 वर्षीय लड़की पर हमला किया गया उसका खंडवा के जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

पुलिस ने बताया कि सोमवार को बबलू ने युवती के घर में जाकर उसे विवाह का प्रस्ताव दिया और जब महिला ने इससे मना किया तो बबलू ने कथित तौर पर चाकू से उसका गला काट दिया और फरार हो गया. युवती के पिता ने आरोप लगाया कि बबलू नशे का आदी है. पुलिस ने बबलू के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था. बुधवार को आरोपी का शव तालाब में मिला. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.

हमले के वक्त अकेली थी लड़की
जानकारी के मुताबिक, मामला खंडवा के मुंदी थाना इलाके के बंगारदा का है. उसने इस घटनाक्रम को 30 अगस्त को उस वक्त अंजाम दिया, जब युवती अपने घर में अकेली थी. वह चुपचाप उसके घर में घुसा और उसके गले पर वार कर दिया. इस बीच युवती की बहन अचानक वहां पहुंच गई और शोर मचाना शुरू कर दिया. ये देख आरोपी बबलू भाग खड़ा हुआ. घर में चीख-पुकार मच गई और युवती को इलाज के लिए खंडवा के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

लड़की का हुआ ऑपरेशन, हालत नाजुक
पुलिस के मुताबिक, लड़की का ऑपरेशन किया गया है लेकिन उसकी हालत अभी नाजुक है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए हमारी टीम प्रयासरत है. गौरतलब है कि इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों का पुलिस के प्रति गुस्सा भी दिखाई दिया. उनका कहना था कि अगर पुलिस बदमाशों में खौफ पैदा नहीं कर सकती तो फिर बहू-बेटियों की सुरक्षा कैसे होगी. लोग बड़ी संख्या में युवती के घर पहुंचे और परिजनों से चर्चा की.

(इनपुट भाषा से भी)

Tags: Khandwa news, Mp news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.