Take a fresh look at your lifestyle.

MP: संस्कृति मंत्री का बड़ा बयान, कहा- गरबा में लाना होगा आईडी कार्ड, लव जिहाद का माध्यम बन गए पंडाल

0 126

[ad_1]

ग्वालियर. नवरात्रि से पहले संस्कृति उषा ठाकुर ने बड़े बयान के साथ-साथ चेतावनी भी दी है. उन्होंने गुरुवार को ग्वालियर में कहा- ‘लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन चुके थे गरबा पंडाल. अब गरबा पंडाल में जो भी आए आईडेंटिटी कार्ड लेकर आए.’ कुनो में चीतों की बसाहट को लेकर उन्होंने कहा कि यह मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि एशिया में चीते सबसे पहले भारत के इस राज्य में आ रहें है. ब्रह्मास्त्र फिल्म के बॉयकॉट को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि एक्टर रणवीर ने गौ-मांस खाने को उचित ठहराया था, इसिलए हमारे साथियों ने बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए रणवीर और आलिया का विरोध किया था.

ग्वालियर आईं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर यहां चिर-परिचित अंदाज में दिखाई दीं. उनसे मीडिया से कहा कि गरबा पंडाल पूरे देश में लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन चुके थे. अब गरबा पंडाल में जो भी आए आइडेंटी कार्ड लेकर आए. बगैर पहचान के गरबे में कोई प्रवेश कर नहीं सकता है. ये सब के लिए सलाह भी है और नसीहत भी है. उन्होंने कहा कि आज सभी गरबा आयोजक सतर्क और सजग हैं. हमारे लोग और सहयोगी संगठन सभी जागरूक हैं. अब जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान छुपाकर गरबा पांडाल में न आए.

कुनो से ग्वालियर चंबल जोड़कर नया टूरिस्ट सर्किट बनाएंगे- ठाकुर
मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीकी चीतों की अगवानी से पहले नए टूरिस्ट सर्किट बनाने की कवायद भी तेज हो गई है. 9 सितंबर को एमपी टूरिज्म की टीम ग्वालियर चंबल संभाग का दौरा करने आएगी. ये टीम ग्वालियर चंबल संभाग के टूरिस्ट सर्किट को जोड़ने का सर्वे करेगी. टीम में अलग-अलग फील्ड के एक्सपर्ट  शामिल होंगे. वह ग्राम और होमस्टे के लिए जमीन तलाशेंगे. इसके अलावा वह टूरिज्म विभाग के रेस्ट्रोरेंट, गेस्ट हाउस और होटल बनाने के लिए बेहतर लोकेशन की जमीन देखेंगे. इनके विससित होने पर देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएगी. मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि ये प्रदेश का सौभाग्य है कि एशिया में चीते सबसे पहले भारत के मध्य प्रदेश राज्य में आ रहें हैं. कुनो और उसके साथ-साथ मध्य प्रदेश-राजस्थान का व्यवस्थित टूरिस्ट सर्किट तैयार करेंगे.

इसलिए हुआ रणवीर का विरोध
ब्रम्हास्त्र फिल्म और रणवीर के बायकॉट पर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बेबाक बयान दिया. उन्होंने कहा कि जनता बहुत जागरूक है. जनता असली हीरो को मानती है, जो अपने व्यक्तिगत जीवन और सार्वजनिक जीवन में एक जैसी भूमिका निभाता है. बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए रणवीर और आलिया का हमारे साथियों ने इसलिए विरोध किया था, क्योंकि उन्होंने गौ मांस को खाना उचित ठहराया था. ठाकुर ने कहा कि आप जानते हैं कि भारतीय संस्कृति में गौ माता के प्रति लोगों में अथाह आस्था है. वेदों में तो गौ माता को वंदनीय बताया गया है. हमको मां ने तो हमें चार-पांच साल दूध पिलाया लेकिन गौ माता हमें जीवन पर्यंत अपना अमृतमयी दूध पिलाती है. ऐसी गौ माता के मांस का भक्षण करना भारतीय संस्कृति में निषेध है. यही वजह क्या रणवीर और आलिया का विरोध हो रहा है.

Tags: Gwalior news, Mp news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.