MP News: अब आप भी बन सकते हैं ‘Real Hero’, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे सम्मानित, पढ़ें डिटेल
[ad_1]
भोपाल. मध्य प्रदेश में आप भी रियल हीरो बन सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको महिला अपराध को रोकने में भूमिका निभाना पड़ेगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐसे रियल हीरो को सम्मानित करते हैं. सामाजिक जनक्रांति के लिए स्टेट वूमेन सिक्योरिटी ब्रांच ने असली हीरो योजना शुरू की है. पुलिस को इस योजना के पॉजिटिव परिणाम भी मिल रहे हैं. स्टेट वूमेन सिक्योरिटी ब्रांच अब महिला अपराध को रोकने और सामाजिक जागरूकता लाने के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना का नाम असली हीरो है. इसके तहत महिलाओं की मदद और पुलिस की मदद करने वाले व्यक्ति को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सम्मानित कराया जाता है.
जिला स्तर पर इसका सिलेक्शन किया जाता है. वूमेन सिक्योरिटी ब्रांच की चीफ एडीजी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने कहा कि 2021 जनवरी में हुए एक सम्मान कार्यक्रम से असली हीरो को लांच किया गया था. इसके पीछे अवधारणा है कि समाज में कोई भी व्यक्ति पीड़ित महिला और पुलिस की मदद करें तो वह असली हीरो है. उन्होंने कहा कि अभी तक 23 असली हीरो बने हैं. इनमें महिलाएं और पुरुष भी शमिल हैं, जिन्हें सर्टिफिकेट दिया जा चुका है.
महिलाओं के साथ पुलिस को भी मिलेगी मदद
एडीजी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने कहा कि हर एक असली हीरो की अपनी एक कहानी है. इनकी वजह से महिलाओं और पुलिस को भी मदद मिली. उन्होंने एक उदाहरण बताते हुए कहा कि एक महिला को बंधक बना लिया गया था. इस दौरान खेत में काम कर रही बुजुर्ग महिला ने उसे बचाया. इसकी एक फिल्म बनाई है. माध्यम के जरिए बनाई गई फिल्म पिक्चर हॉल में भी दिखाई जाती है. समाज के लोग आगे आकर मदद करने वालों को असली हीरो का सर्टिफिकेट दिया जाता है. उन्होंने कहा कि कलेक्टर एसपी ऐसे समय पर असली हीरो को सम्मानित कराते हैं जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े होते हैं. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सम्मानित किया जाता है.
ये भी पढ़ें: एमपी विधानसभा मानसून सत्र: सदन में गूंजेगा बाढ़ आपदा का मुद्दा, सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस
स्वयं सिद्धा से सशक्त हो रही महिलाएं
मध्य प्रदेश पुलिस की वूमेन सिक्योरिटी ब्रांच स्वयं सिद्धा कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे और महिलाओं को सशक्त बना रही है. प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव कहा कि इसके लिए पूरा मॉड्यूल बनाया गया है. हर एक जिले में जूडो कराटे से जुड़े लोगों की टीम स्कूल कॉलेज या अन्य संस्थाओं में ट्रेनिंग देती है. ट्रेनिंग में अपनी सुरक्षा करना बताया जाता है यदि किसी विपरीत परिस्थिति में ऐसा होता है तो महिलाएं और लड़कियां खुद लड़ कर अपना बचाव कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 17:25 IST
[ad_2]
Source link