[ad_1]
रिपोर्ट- अंकित परमार
इंदौर. पोलियो को हराकर क्रिकेट के बेताज बादशाह बने ब्रजेश की कहानी आपको नई ऊर्जा से भर देगी. ब्रजेश दिव्यांग हैं, लेकिन क्रिकेट के प्रति जुनून ने उन्हें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा बनाया और आज वे लाखों लोगों की प्रेरणा बन चुके हैं. आईआईटी इंदौर में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात बृजेश द्विवेदी भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. वे अन्य दिव्यांगों को क्रिकेट के गुर सिखा रहे हैं. उनके इस अभियान में आईआईटी का स्टाफ भी शामिल है.
बृजेश द्विवेदी का स्वर्णिम करियर
बृजेश डेढ़ साल की उम्र में पोलियोग्रस्त हो गए थे. उनका बायां पैर खराब हो गया. छह साल की उम्र से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. इंटर स्कूल स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन के चलते राज्य स्तर की टीम में गए. दिव्यांग होने के बावजूद 1999 में उन्होंने भिलाई में सामान्य बच्चों के साथ टूर्नामेंटमें भाग लिया. उसी समय मप्र की राज्य आईआईटी स्टाफ स्पोर्ट्स मीट से फिर खेलना शुरू किया. मार्च 2017 में अजमेर में सेंट्रल रेलवे की दिव्यांग टीम में चयन हुआ और उसी वर्ष भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में चुने गए.
साथ ही बंगलादेश के बीच मैत्री कप में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा बने. शारजाह UAE में गत वर्ष हुए पहले दिव्यांग प्रीमियर लीग में मुंबई आइडल्स की कप्तानी के दौरान शानदार प्रदर्शन कर पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच रहे. टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया. इसके अलावा राष्ट्रीय दिव्यांग 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर कप्तान बृजेश ने 22 गेंदों पर 49 रन बनाए थे. बृजेश ने 13 से 15 अप्रैल तक दुबई में हुए पहले दिव्यांग प्रीमियर लीग में मुंबई आइडियल्स का नेतृत्व किया.
आगरा में 2019 में हुए भारत-नेपाल सीरीज 2018 में कोलकाता की त्रिकोणीय श्रृंखला, इसी साल रांची में हुई भारत-नेपाल श्रृंखला (सीसीएल कप), 2017 में कोलकाता में विकलांगों के लिए आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम व 2017 में अजमेर में हुए राष्ट्रीय क्रिकेट में मप्र की विकलांग टीम का हिस्सा रहे.
मिले कई अवार्ड
एम फाउंडेशन ने 2020 में खेल अलंकरण दिया. नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स भोपाल का मप्र खेल रत्न अवार्ड-2019 में मिला. यूथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड नई दिल्ली का इंडियाज शाइनिंग स्टार अवार्ड-2019 मिला. इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड यूपीएस का इंडिया स्टार पैशन अवार्ड-2019 मिला और उम्मेद हेल्पलाइन फाउंडेशन जयपुर का दिव्यांग अवार्ड मिला.
इसके अलावा 2018 में सतना स्मार्ट सिटी ने स्वच्छता अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर चुना गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Madhya Pradesh, Cricket news, Indian crickedt team, Indore news, Mann Ki Baat, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 13:23 IST
[ad_2]
Source link