[ad_1]
भोपाल. मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में छात्र-छात्राओं ने अटेंडेंस का विरोध किया. 75 फीसदी अटेंडेंस के विरोध में छात्र-छात्राएं कैंपस में धरने पर बैठे. छात्र-छात्राओं ने प्रबंधन की 75 फीसदी से कम अटेंडेंस होने पर परीक्षा देने से रोकने के आदेश का विरोध जताया है. छात्र- छात्राओं के विरोध प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी साथ में मोर्चा संभाल लिया है. मैनिट परिसर में छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. फिलहाल कैंपस के गेट पर छात्र-छात्राओं का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है.
मैनिट में विरोध कर रहे स्टूडेंट का कहना है कि प्रबंधन लगातार अपनी मनमानी कर रहा है. प्रबंधन ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें यह कहा गया है कि 75 फीसदी से कम अटेंडेंस होने पर सेमेस्टर या परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. छात्र-छात्राओं का कहना है कि NTEPL में सिलेक्ट होने पर 6 महीने की ट्रेनिंग के लिए बाहर जाना होता है. ट्रेनिंग के दौरान कक्षाएं कैसे अटेंड कर सकते हैं. अगर परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया तो फाइनल एग्जाम में फेल होंगे जिसके चलते कैंपस से भी रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
लगातार दूसरे दिन भी छात्र छात्राओं का प्रदर्शन जारी
बुधवार शाम से छात्र-छात्राओं ने कैंपस के बाहर 75% अटेंडेंस का विरोध जताना शुरू किया. प्रदर्शन का सिलसिला गुरुवार सुबह से ही लगातार जारी है. स्टूडेंट्स ने मैनिट चौराहे पर रोड को ब्लॉक कर दिया जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानियां हुई. छात्र-छात्राओं के भारी विरोध के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल भी कैम्पस के बाहर तैनात है. छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन को (ABVP)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का भी साथ मिला है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी छात्र छात्राओं के साथ विरोध प्रदर्शन में सड़कों पर उतरे हैं.
अटेंडेंस कम न होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
मैनिट के छात्र छात्राओं का कहना है कि मिनी और मिड टर्म में अटेंडेंस 75% से 50% की जाए, तो वहीं कैंपस में सिलेक्ट होने पर ट्रेनिंग में जाने पर अटेंडेंस की बाध्यता कम करनी चाहिए. छात्र-छात्राओं की मांगों पर मैनिट प्रबंधन झुकता हुआ नजर नहीं आ रहा है, तो वहीं छात्रों का कहना है कि मांगे नहीं माने जाने तक लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 15:10 IST
[ad_2]
Source link