MP Panchayat Chunav : जिला और जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव के लिए घेराबंदी, तीर्थयात्रा पर भेजे गए सदस्य
[ad_1]
भोपाल. मध्य प्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव भले ही खत्म हो गए हैं. लेकिन अभी जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष का निर्वाचन होना बाकी है. जनपद, जिला पंचायत में अपने समर्थकों को तैनात करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने कवायद तेज कर दी है. पंचायत चुनाव में विजयी सदस्यों की बाड़ा बंदी की जा रही है. जिला पंचायत जनपद सदस्यों को शिर्डी, तिरुपति, सांवरिया सेठ के दर्शन कराए जा रहे हैं.
भोपाल के फंदा, रतलाम बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, खंडवा, शिवपुरी समेत कई जिलों से विजयी सदस्यों के बाड़ेबंदी की खबरें निकल कर आ रही हैं. बीजेपी और कांग्रेस के नेता पंचायतों में अपने समर्थकों की सरकार बनाने के लिए विजयी उम्मीदवारों को धार्मिक यात्रा करा कर उन्हें दूसरे दल में जाने से रोकने की कोशिश में लगे हैं.
सैर सपाटे का मज़ा
इन दिनों कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो निकल कर सामने आए जहां विजयी उम्मीदवार अपने क्षेत्र से कोसों दूरी पर धार्मिक यात्रा पर हैं. जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया अभी होना बाकी है. राज्य निर्वाचन आयोग के जारी कार्यक्रम के तहत 27 और 28 जुलाई को जनपद और 29 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन होना है. इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक अपनों की बाड़ाबंदी कर उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा रहा है. इस बहाने विजयी उम्मीदवार धार्मिक यात्रा के साथ होटलों के भी मजे ले रहे हैं.
कांग्रेस ने कहा-इसमें गलत क्या है
कांग्रेस ने विजयी उम्मीदवारों की धार्मिक यात्रा पर कहा धार्मिक यात्रा के बाद लौटने पर मन साफ होगा. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा बीजेपी पंचायत चुनाव में भी खरीद फरोख्त की राजनीति कर रही है. ऐसे में अपनों की सुरक्षा करना जरूरी है इसमें कोई गलत बात नहीं है.
बीजेपी का अपना दावा
कांग्रेस की अपनों की बाड़ाबंदी करने पर बीजेपी ने तंज कसा है बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस विधायकों की क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस का अपनों पर भरोसा जगजाहिर हो गया है. ऐसे में बाड़े बंदी से कांग्रेस को फायदा नहीं होगा. ज्यादातर पंचायतों में बीजेपी समर्थकों का कब्जा होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Madhya pradesh latest news, MP Panchayat Chunav
FIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 15:32 IST
[ad_2]
Source link