[ad_1]
नई दिल्ली. MPPSC Exam 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने पुलिस उपाधीक्षक (DSP) रेडियो परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा 16 अक्टूबर, 2022 को आयोजित होने वाली है. परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी. यह दोपहर 12 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 7 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि इससे पहले, परीक्षा 22 मई को निर्धारित की गई थी जिसे किसी कारण से टाल दिया गया था. भर्ती अभियान का उद्देश्य डीएसपी (रेडियो) के पद के लिए कुल 13 रिक्तियों को भरना है. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
MPPSC Exam 2022: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर विजिट करें.
- यहां एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें.
- अब डीएसपी रेडियो 2021 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अपने लॉगिन विवरण की डिटेल सबमिट करें.
- एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें…
Rajasthan Police Constable 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थी 10 सितंबर तक करें ये काम, वरना रद्द हो जाएगा आवेदन फॉर्म
RSMSSB आज इन भर्ती परीक्षा के लिए जारी करेगा एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Exam news, Job news, MPPSC
FIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 11:27 IST
[ad_2]
Source link