[ad_1]
भोपाल. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अक्सर विदेश जाने पर कांग्रेस छोड़ चुके नेता गुलाम नबी आजाद ने कुछ ऐसा कह दिया कि मध्य प्रदेश की सियासत में भी घमासान छिड़ गया. न्यूज़ 18 के खास इंटरव्यू में गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि राहुल गांधी विदेश क्यों जाते हैं यह सभी को पता है.
राहुल गांधी के विदेश जाने पर पूछे गये सवाल पर गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि राहुल गांधी अक्सर विदेश जाते हैं. पूरा देश जानता है. आजाद की इस टिप्पणी के बाद मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता भी राहुल गांधी के विदेश दौरों पर सवाल खड़े करने लगे. प्रदेश के सीनियर लीडर और मंत्री गोपाल भार्गव ने राहुल गांधी के विदेश जाने को रहस्यमयी बताया. भार्गव ने अपनी ही केंद्र सरकार से मांग की है कि राहुल गांधी को ऐसी सुरक्षाकर्मी दिए जाएं जो विदेश में उनके साथ हों. उनके सुरक्षाकर्मी बता सकें कि वह विदेश किस लिए जाते है. मंत्री गोपाल भार्गव ने तंज कसते हुए कहा कि सबको पता है कि राहुल गांधी विदेश फ्रेश होने के लिए जाते हैं.
आजाद बताएं…
राहुल के विदेश दौरे पर सवाल उठाने पर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए राहुल गांधी को विदेश जाना पड़ता है. शर्मा ने कहा गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस में सत्ता में रहते हुए कभी पार्टी की चिंता नहीं की. उनके बयान और पार्टी छोड़ने से कांग्रेस पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें–महिला अपराध के केस निपटाने में एमपी नंबर 1, गृहमंत्री अमित शाह ने की तारीफ
गुलाम देश को जवाब दें
वहीं कांग्रेस के सीनियर लीडर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा जितनी बार राहुल गांधी विदेश यात्रा पर गए हैं उससे 4 गुना ज्यादा गुलाम नबी आजाद विदेश यात्रा पर गए हैं. तो गुलाम नबी आजाद को देश को बताना चाहिए कि वह बार-बार विदेश यात्रा पर क्यों गए
भारत जोड़ो यात्रा से पहले ये सवाल क्यों
हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले नेता गुलाम नबी आजाद ने न्यूज़18 इंडिया को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाल उठाए थे. मतलब साफ है कि भारत जोड़ो यात्रा से पहले विदेश यात्राओं के कनेक्शन जोड़कर बीजेपी राहुल गांधी के साथ कांग्रेस को भी कटघरे में खड़ा कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gulam Nabi Azad, Madhya pradesh latest news, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 16:21 IST
[ad_2]
Source link