PHOTOS: श्रीचारभुजनाथ के द्वार एकादशी पर उमड़ा भक्तों का हुजूम, अंतिम दिन प्रभु के बाल स्वरूप के किए दर्शन
[ad_1]
राजसमंद. मेवाड़ के चारधाम के प्रमुख पीठ श्रीचारभुजानाथ के द्वार भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी पर मंगलवार को भगवान चारभुजा गढ़बोर में जलझुलनी एकादशी पर लगने वाले तीन दिवसीय लक्खी मेले के अंतिम दिन प्रभु के बाल स्वरूप को सोने की पालकी में बिराजित कर दुधतलाई ले जाया गया. जहां पर हजारों सेवकों व श्रद्धालुओं की उपस्थिति में शाही स्नान करवाया गया. हजारो श्रृद्धालुओं ने प्रभु के विगृह स्नान के अलोकिक दृश्य को अपलक निगाहों से निहारा. प्रभु की 11:30 बजे भोग आरती के बाद भगवान की बाल प्रतिमा की शौभायात्रा भगवान के गर्भगृह से सोने की पालकी मे बिराज मान करके निकली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 20:26 IST
[ad_2]
Source link