[ad_1]
हाइलाइट्स
दिनेश जसोरिया का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है
जसोरिया 29 अगस्त को दोपहर में ट्रेन में सवार होते देखे गये थे
अलवर. राजस्थान के अलवर शहर से एक और व्यापारी लापता (Missing) हो गया है. प्रिंटिंग मटेरियल कारोबारी दिनेश जसोरिया (Businessman Dinesh Jasoria) बीते तीन दिन से लापता हैं. अलवर शहर कोतवाली में व्यापारी की गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश के लिये चार टीमें गठित की हैं. पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है. लेकिन अभी तक लापता व्यापारी का कोई सुराग नहीं लग पाया है. इससे पहले बीते एक माह में दो व्यापारी शहर से लापता हो गये थे. बाद में दोनों की ही हत्या कर दी गई थी. पुरानी घटनाओं को देखते हुये अलवर के व्यापारियों में जबर्दस्त खौफ में हैं.
अलवर शहर कोतवाल राजेश शर्मा ने बताया कि मेहताब सिंह का नोहरा निवासी दिनेश जसोरिया (60) बीते 29 अगस्त की दोपहर से लापता हैं. उनको तलाश करने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे हैं. जसोरिया 29 अगस्त को दोपहर में अपनी स्कूटी से रेलवे स्टेशन गये थे. वहां उन्होंने अपनी स्कूटी पार्किंग में पार्क की थी. स्टेशन पर पहुंचकर उन्होंने टिकट खरीदा. उसके बाद वे प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे हैं. दोपहर 3.15 बजे वे जयपुर की ओर जाने वाली गाड़ी के एसी कोच में घुसे हैं. यह सब अलवर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं है.
जसोरिया का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है
शहर कोतवाल शर्मा ने बताया कि दिनेश जसोरिया का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. इस संबंध में जीआरपी और आरपीएफ के सभी थानों को सूचना दी गई है. उनके फोटो भिजवाए गए हैं. लापता व्यापारी के पुत्र विवेक जसोरिया ने बताया की उनके पिता सुबह घर से खाना खाकर निकले थे. घर में मां को बोलकर गए थे कि बैंक में काम से जा रहे हैं. उसके बाद भी वापस नहीं आए. 29 अगस्त को दिनेश जसोरिया की मोबाइल की लोकेशन बुर्जा के आसपास आई थी. उसे भी पुलिस के सहयोग से सर्च किया गया लेकिन वहां कोई क्लू नहीं मिला.
कारोबार को लेकर थोड़े परेशान थे जसोरिया
उसके बाद उनके अलवर रेलवे स्टेशन से जयपुर जाने वाली ट्रेन में बैठने के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. आरपीएफ थाना और रेलवे इंक्वायरी से पता चला कि रास्ते में कहीं भी ट्रेन की चेन पुलिंग नहीं हुई. इससे यह जाहिर नहीं होता कि उनका किसी ने अपहरण किया होगा और न ही किसी पर शक है. बताया जा रहा है कि जसोरिया कोविड के समय से व्यापार को लेकर थोड़े परेशान थे. उनका प्रिंटिंग मटेरियल और इंक ट्रेडिंग का कारोबार है.
अलवर में बीते एक माह में दो व्यापारियों की हो चुकी है हत्या
उल्लेखनीय है कि अलवर शहर में पूर्व में भी दो व्यापारियों के साथ इसी तरह के हादसे हुए. राखी कारोबारी घनश्याम सैनी का अपहरण हुआ था. उसके बाद उनकी डेड बॉडी तिजारा के जंगलों में मिली थी. उसके कुछ दिनों बाद ही यहां अलवर शहर के स्क्रैप व्यापारी मंगत अरोड़ा पैसे के लिए उगाही करने के लिए रेवाड़ी गए थे. वहां उनकी हत्या कर दी गई थी. अलवर शहर में व्यापारियों के साथ हो रही घटनाओं से उनमें भय व्याप्त है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alwar News, Crime News, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 12:24 IST
[ad_2]
Source link