[ad_1]
हाइलाइट्स
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्तियों पर बवाल
चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने प्रतिनियुक्तियों पर जताई गहरी नाराजगी
जयपुर. स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्ति और सरप्लस पदों (Deputation and surplus posts) पर लगे कर्मचारियों को मूल जगह पर भेजने में जुटे चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा (Health minister Parsadilal meena) ने अब इस मामले में सख्त रुख अपना लिया है. चिकित्सा मंत्री ने इस व्यवस्था को बीमारी बताते हुये इसे खत्म करने के लिए सीएम और सभी मंत्रियों से कानून बनाने का आग्रह किया है. इसके साथ ही डेपुटेशन और सरप्लस पदों पर कर्मचारियों को लगाने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. स्वास्थ्य विभाग में रसूख की बदौलत डेपुटेशन के जरिए मनचाही जगहों पर बरसों से जमे डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मियों को अब अपने मूल जगहों पर भेजा जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभालने के बाद चिकित्सा मंत्री के निर्देशों पर अब तक करीब 700 डॉक्टर्स और 1500 नर्सिंगकर्मियों का तबादला किया जा चुका है. अब चिकित्सा मंत्री ने डेपुटेशन और सरप्लस व्यवस्था को बड़ी बीमारी बताते हुए इस पर पाबंदी लगाने के लिए सीएम और मंत्रियों से कानून बनाने की मांग की है. चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि चिकित्सा और शिक्षा विभाग में खासतौर पर इस पर पाबंदी लगनी चाहिए.
240 सीएचसी और पीएचसी पर एक भी डॉक्टर नहीं था
स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभालने के बाद मंत्री मीणा ने देखा कि कि प्रदेश में 240 सीएचसी और पीएचसी पर एक भी डॉक्टर नहीं था. इसके अलावा कई सब सेंटर ऐसे थे जहां विभाग की ओर से एक ही पद की स्वीकृति थी लेकिन वहां चार-पांच जीएनएस-एएनएम सरप्लस पदों पर लगे हुए थे. उसके बाद से विभाग में सभी सरप्लस डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मियों की सूची तैयार कर उनकी रिक्त पदों पर पोस्टिंग की जा रही है.
जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर और अजमेर में काफी पद रिक्त चल रहे हैं
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि अब जिस कर्मचारी की पोस्टिंग जहां है वह वहीं से वेतन उठा पाएगा. ऐसे नहीं चलेगा की पोस्टिंग कहीं और है और वेतन कहीं और से उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर और अजमेर जैसे जिलों में कई पद रिक्त चल रहे हैं. वहां पोस्टिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चिरंजीवी समेत कई स्वास्थ्य योजनाएं शुरू कर रखी है. लेकिन अगर स्वास्थ्य केन्द्रों पर डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मी ही नहीं होंगे तो स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आम जनता को कैसे मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Health Department, Jaipur news, Latest Medical news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 16:30 IST
[ad_2]
Source link