[ad_1]
जयपुर. डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस टेक्स इंटेलिजेंस राजस्थान की जयपुर ईकाई ने प्रदेश में तंबाकू का अवैध निर्माण एवं बिक्री करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. डीजीजीआई ने राजस्थान के उदयपुर, जयपुर सहित गुजरात, दिल्ली, एनसीआर इलाकों में छापे की कार्रवाई कर 729 करो़ड रुपये के अवैध कारोबार का खुलासा किया है. डीजीजीआई ने गुप्त सूचना पर दिल्ली, एनसीआर और गुजरात में तंबाकू के गोरखधंधे की जांच शुरू की थी. डीजीजीआई की जांच में खुलासा हुआ है कि राजस्थान से बड़े पैमाने पर दिल्ली, गुजरात सहित कई राज्यों में च्वूइंग तंबाकू की सप्लाई की जा रही है.
डीजीजीआई की जांच में सामने आया है कि इस सप्लाई के लिए फर्जी ई-वे बिल जनरेट किए गए हैं. फर्जी कंपनियों से बनाए गए फर्जी ई-वे बिलों में माल सप्लाई में भी बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है. बिना टेक्स चुकाए 729 करोड़ रुपये के अवैध माल को सप्लाई करने के लिए वाहनों के फर्जी नंबर भी दर्शाए गए हैं.
फर्जी कंपनियों में बेचा जा रहा था सामान
आरोपी कंपनियों के उत्पाद निर्माण ठिकानों पर डीजीजीआई की छापे की कार्रवाई में खुलासा
हुआ है कि फर्जी फर्मों से जो माल बनाकर बेचा जा रहा था उसकी आड़ में टैक्स चोरी करने और अवैध कारोबार करने के लिए वास्तविक निर्माण करने वाली फर्म को डायवर्ट कर दिया गया. डीजीजीआई की जयपुर ईकाई ने इस मामले में आरोपी कंपनी से जुड़े दो ट्रकों को पकड़ कर उनकी गहनता से जांच की है. ये दोनों ट्रक बिना किसी ई-वे बिल और चालान के माल सप्लाई कर रहे थे. दोनों ट्रक नोएडा स्थित एक फर्म को च्वूइंग तंबाकू की सप्लाई कर रहे थे.
इन दोनों ट्रकों में भरे माल पर फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनियों के मालिक ने हाथों हाथ एक करोड़ रुपये की राजस्व चोरी डीजीजीआई को जमा भी करवा दी है. विभाग द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ है कि गुजरात और दिल्ली एनसीआर में कुछ फर्में दर्शा रखी थी. ये सिर्फ कागजों पर ही बनाई गई फर्में थी. इन फर्मों का विभाग को कहीं कोई असतित्व नहीं मिला, लेकिन तंबाकू निर्माता कंपनी के मालिकोंं द्वारा इन फर्मों के बीच बड़े पैमाने पर कच्चे तंबाकू की आपूर्ति की जा रही थी और फिर कहीं और भेज दी गई थी. इसके अलावा, कई कच्चे तंबाकू आपूर्तिकर्ताओं की पहचान की गई जिन्होंने डीजीजीआई के सामने स्वीकार किया कि वे गुप्त रूप से कच्चे तंबाकू की आपूर्ति में शामिल थे, जिसे तब नकली फर्मों के नाम पर दिल्ली एनसीआर ले जाया जा रहा था.
डीजीजीआई ने जारी किया समन
ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों ने स्वीकार किया है कि वे नकली फर्मों के नाम पर
कच्चे तंबाकू के परिवहन में शामिल थे. कच्चे तंबाकू की गुप्त आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, नोएडा में निर्माण फर्म के व्यावसायिक परिसर में भी तलाशी ली गई. इस गोरखधंधे में शामिल मुख्य लोगों को डीजीजीआई द्वारा समन जारी किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 19:14 IST
[ad_2]
Source link