Take a fresh look at your lifestyle.

Rajasthan: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, रोजगार मेले का आयोजन, जानें पूरी डिटेल

0 191

[ad_1]

ललितेश कुशवाहा, भरतपुर. अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं तो फिर आपके लिए एक अच्छी खबर है. भरतपुर जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 25 अगस्त को किया जाएगा. निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा निम्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जिला रोजगार अधिकारी आर एस मीना ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 25 अगस्त को सुबह 9.30 बजे किला स्थित रोजगार कार्यालय में किया जाएगा.

इस मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी टीएलडी सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड, आगरा द्वारा ऑफिस एक्जूकेटिव पद के लिए स्नातक पास, आयु 25 से 40 वर्ष, मीडिया टेक टेम्पल, भरतपुर द्वारा ऑफिस एक्जूकेटिव पद के लिए स्नातक पास, आयु 18 से 30 वर्ष, अकाल इंफोरमेशन सिस्टम लि, जयपुर द्वारा ऑफिस एक्जूकेटिव हेल्पर पद के लिए 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की सुविधा दी जाएगी.

इसके साथ ही आईटीआई फिटर मैकेनिकल आयु 21 से 30 वर्ष, डिवाईन वर्ल्ड कैरियर जक्शन द्वारा ऑफिस एक्जूकेटिव पद के लिए स्नातक पास ,आयु 21 से 30 वर्ष, नन्दनी बायोप्लानटेक, जयपुर द्वारा सेल्समैन पद के लिए 10वीं पास आयु 18 से 25 वर्ष, भारतीय जीवन बीमा निगम, भरतपुर द्वारा बीमा एजेन्ट पद के लिए 12वीं पास/स्नातक पास आयु 18 से 30 वर्ष, जेट फोर्स प्राईवेट लि.,भरतपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए 10वीं पास, आयु 18 से 30 वर्ष, जोमेटो जयपुर द्वारा डिलीवरी बॉय पद के 10वीं पास आयु 18 से 30 वर्ष अभ्यर्थियों को आवेदन करने का अवसर दिया जा रहा है.

इसके साथ ही ई-कॉम एक्सप्रेस द्वारा डिलीवरी वॉय पद के लिए 10वीं पास, आयु 18 से 30 वर्षके योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इन कंपनी को आवेदन प्रस्तुत कर रोजगार पा सकते हैं. इन समस्त पदों के लिए पुरुष अभ्यर्थी ही साक्षात्कार में शामिल हो सकेंगे.

इन दस्तावेजों को ले जाएं साथ
इच्छुक आवेदक शिविर में अपने ऑरिजिनल सर्टिफिकेट, फोटो प्रति का एक सैट, चार फोटो, बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, 4 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड सहित प्रातः 9.30 बजे शिविर स्थल पर उपस्थित होना होगा. वहीं अभ्यर्थियों को आने-जाने का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा. साथ ही रोजगार कार्यालय के कंट्रोल रूम नंबर-05644- 223478 या 9461408808 पर किसी भी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Bharatpur News, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.