Take a fresh look at your lifestyle.

Rajasthan: पुलिस हिरासत में आरोपी चलती बस से कूदा! दर्दनाक मौत, SHO समेत 3 सस्पेंड

0 150

[ad_1]

हाइलाइट्स

चूरू जिले के तारानगर थाना इलाके का है मामला
पुलिस ने शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया था आरोपी को

चूरू. राजस्थान के चूरू जिले के भालेरी थाना इलाके में पुलिस की कस्टडी में एक आरोपी की दर्दनाक मौत (Accused dies in Churu police custody) हो गई. भालेरी पुलिस ने इसे हादसा बताया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने चलती बस से छलांग लगा थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं मृतक के परिजनों ने भालेरी पुलिस पर युवक को टार्चर करने का आरोप लगाया है. इस मामले में शनिवार रात को एसपी ने भालेरी एसएचओ केदारमल सहित दो पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड (Suspended) कर दिया है. पूरे मामले की मजिस्ट्रेट की ओर से जांच न्यायिक की जायेगी. मृतक के शव का रविवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

तारानगर पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश गोदारा ने बताया की ढांढण गांव निवासी प्रमोद पारीक को भालेरी पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया था. शनिवार को दोपहर में करीब डेढ़ बजे भालेरी पुलिस प्रमोद को बस में तारानगर न्यायालय में पेश करने के लिए जा रही थी. उसी दौरान प्रमोद चलती बस से कूद गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. भालेरी पुलिस घायल प्रमोद को तारानगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची. वहां चिकित्सकों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया.

करीब 15 साल पहले हुई थी शादी
प्रमोद का ससुराल तारानगर तहसील के बुचावास गांव में है. उसकी शादी करीब 15 साल पहले हुई थी. प्रमोद के सुसराल पक्ष के लोगों ने उसके खिलाफ भालेरी थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा रखा था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि भालेरी पुलिस ने प्रमोद को काउसलिंग के बहाने थाने बुलाया था. लेकिन वहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया. परिजनों का आरोप है कि प्रमोद के ससुराल पक्ष के इशारे पर पुलिस ने उसे टॉर्चर किया जिससे उसकी मौत हो गई.

आइजी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे तारानगर
उसके बाद प्रमोद के परिजनों ने भालेरी पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव लेने से इंकार कर दिया और अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गये. मामले की गंभीरता को देखते हुए तारानगर अस्पताल में भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया. मामला बढ़ता देख शनिवार देर शाम बीकानेर रेंज आईजीपी ओमप्रकाश और एसपी दिगंत आंनद तारानगर पहुंच गये. वहां पहले से डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों की ओर से मृतक के परिजनों से वार्ता की गई लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़ रहे.

पुलिस ने मांगी परिजनों की मांगें
परिजनों ने भालेरी थानाधिकारी सहित दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने, मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने, मामले की न्यायिक जांच तथा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की मांग की थी. इस पर पुलिस के आला अधिकारियों ने मांगें मानते हुए भालेरी एसएचओ केदारमल मीणा, पुलिस कांस्टेबल सत्यवान और भैरोंसिंह को सस्पेंड कर दिया.

Tags: Churu news, Crime News, Death in police custody, Rajasthan news, Rajasthan police

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.