Rajasthan: प्रेमिका ने दर्ज कराया केस तो व्यक्ति ने उठाया खौफनाक कदम, 13 दिन इलाज के बाद भी नहीं बची जान
[ad_1]
जैसलमेर. जैसलमेर में ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रही महिला द्वारा कथित तौर पर जबरदस्ती करने का मामला दर्ज कराए जाने से अवसाद में आए व्यक्ति ने आत्मदाह करने की कोशिश की थी. जिसकी मंगलवार को घटना के 13 दिनों के बाद जोधपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. महिला थाने की थानाधिकारी तेज करण परिहार ने बुधवार को बताया कि देवा गांव निवासी मृतक गोरधन राम माली (50) के खिलाफ करीब चार-पांच साल साल से ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रही एक महिला ने महिला थाने में दो अगस्त को उसके साथ जबरदस्ती करने का मामला दर्ज करवाया था.
महिला की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर गोरधन राम माली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि महिला की ओर से खुद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाये जाने के बाद अवसाद में आए गोरधन राम माली (50) ने तीन अगस्त को कोतवाली थाने के बाहर खुदपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी. उन्होंने बताया कि 70 प्रतिशत झुलसे गोरधन राम को उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया था.
जोधपुर में उपचार े बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिहार ने बताया कि गोरधन राम माली ने पुलिस अधीक्षक को एक अगस्त को डाक के जरिए पत्र भेजकर आरोपी महिला और उसके भाइयों के खिलाफ चोरी व धमकाने की शिकायत दर्ज करवायी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 22:53 IST
[ad_2]
Source link