Take a fresh look at your lifestyle.

Rajasthan: प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका की मां को बेरहमी से मार डाला, लाश बावड़ी में फेंकी

0 160

[ad_1]

हाइलाइट्स

अजमेर के नसीराबाद इलाके में हुई दिल को दहला देने वाली हत्या की वारदात
पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर 3 बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है

अजमेर. अजमेर जिले में नसीराबाद के आशापुरा में हुई महिला की हत्या (Woman murdered) के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ ही हत्या के षड़यंत्र में शामिल तीन बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया गया है. महिला की हत्या उसकी दत्तक पुत्री के प्रेमी ने प्रॉपर्टी (Property) जल्द हथियाने के लिये की थी. आरोपी ने महिला की हत्या के लिये पहले भी तीन बार प्रयास किये थे लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. तीसरे प्रयास में उसने महिला को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

पुलिस के अनुसार 30 अगस्त को आशापुरा बावड़ी के अंदर एक महिला की लाश तैरती हुई मिली थी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सिविल डिफेंस टीम की मदद से बाहर निकलवाया. बाद में शव की पहचान बेला जॉनसन के रूप में हुई। महिला की मौसेरे भाई वेलिंगटन मेसी ने पुलिस को शिकायत सौंपते हुए बताया था कि बहन बेला जॉनसन और उनकी दत्तक पुत्री 3 दिन से गायब थी. उन्होंने इस संबंध में नसीराबाद सदर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. उसके बाद पुलिस ने बेला जॉनसन के घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उन्हें बेला के कमरे में जगह-जगह खून के धब्बे नजर आये. घर के पीछे की बावड़ी में झांकने पर उसमें बेला की लाश तैरती हुई मिली.

मौसरे भाई ने जताई थी प्रॉपर्टी के लिये हत्या की आशंका
उसके बाद मौसेरे भाई ने बेला की दत्तक पुत्री सुधा और उसके दोस्त गौतम बैरवा के खिलाफ रिपोर्ट दी. इसमें उसने प्रेम संबंधों और प्रॉपर्टी की वजह से बेला की हत्या की संभावना जताई. नसीराबाद सदर थाना अधिकारी हेमराज ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए घटनास्थल और आसपास के इलाके से सुबूत इकट्ठा किए. पुलिस की नजर गौतम बैरवा पर थी. लिहाजा पुलिस ने उसे दबोचकर पूछताछ की तो सच सामने आ गया.

प्रेमिका की पूरी प्रोपर्टी हड़पना चाहता था
पूछताछ में सामने आया कि बेला की दत्तक पुत्री सुधा और मुख्य आरोपी गौतम बैरवा की 2 साल पहले आपस में दोस्ती हो गई थी. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. इस शादी के लिए बेला भी सहमत थी. लेकिन वह अपनी बेटी की शादी उसके बालिग होने पर ही करना चाहती थी. बेला की पूरी प्रॉपर्टी की इकलौती वारिस उसकी दत्तक बेटी सुधा ही थी. गौतम बैरवा सुधा के बालिग होने का इंतजार नहीं कर पा रहा था. इस पर उसने अपने दो अन्य नाबालिग दोस्तों के साथ षड्यंत्र रचकर बेला को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

नींद की गोलियां देकर भी मारने की कोशिश की थी
इस दौरान उसने बेला की बेटी के जरिये उसे पहले दो बार नींद की गोलियां खिलाई. लेकिन कामयाबी नहीं मिली. तीसरी बार गौतम ने सुधा के जरिये बेला के खाने में चूहे मारने की दवा भी मिलवा दी. लेकिन सुधा ने जहर मिला हुआ खाना बेला को नहीं खिलाया. इससे वह फिर बच गई. तमाम हथकंडे असफल होने के बाद आरोपी गौतम दोनों नाबालिगों को लेकर रात को बेला के घर पहुंचा.

पहले गला दबाया लेकिन सफल नहीं हुआ तो डंडे से वारकर मार डाला
वहां उसने 1 घंटे तक इधर-उधर की बातें करने के बाद बेला की गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की. लेकिन जब उसमें भी सफल नहीं हो पाया तो पास ही में पड़े भारी डंडे से उसने बेला के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिये. उससे बेला की मौत हो गई. उसके बाद उसने बेला की लाश को घर के पास ही बनी बावड़ी में डाल दिया. कमरे की साफ सफाई कर सभी आरोपी रातों-रात घटनास्थल से फरार हो गए. बुधवार को सदर थाना पुलिस ने आरोपियों को दबोच कर इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया.

Tags: Ajmer news, Crime News, Murder case, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.