[ad_1]
जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे 4 रेलों को फिर से नियमित कर रहा है. ये ट्रेनें बंद होने जा रही थी. अब यात्रीभार के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है. दरअसल मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से 4 रेलों के ज़रिए बाड़मेर, अजमेर, उदयपुर और भिवानी को जोड़ा गया था. लेकिन अगस्त तक ही इन रेलों को चलाना था. लेकिन यात्रियों के दबाव के चलते इस फैसले को बदलते हुए NWR ने अब दिसंबर तक रेलों के संचालन में विस्तार कर दिया है. फिलहाल दिसंबर में फिर से रिव्यू किया जाएगा और समय अवधि को फिर से बढ़ाया जा सकता है.
इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा फायदा
बाड़मेर, अजमेर, उदयपुर और भिवानी से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए ये एक अच्छी खबर है. इन चारों शहरों को 4 रेलों के जरिए बांद्रा टर्मिनल से जोड़ा गया था. हालांकि रेलों के संचालन के वक्त ही NWR ने इन रेलों का संचालन अस्थाई तौर पर शुरू किया था. लेकिन इन चारों रेलों में यात्रियों का भार लगातार बना रहा और जब इन रेलों को बंद करने के समय आया तो यात्रियों ने इन रेलों को नियमित करने की मांग की. हालांकि यात्रियों के दबाव के चलते इन रेलों का संचालन फिर से बढ़ा दिया गया है लेकिन नियमित करने का फैसला अभी नहीं किया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे का कहना है कि फिलहाल इन रेलों को दिसंबर महीने तक बढ़ा दिया गया है और दिसंबर में एक बार फिर रिव्यू किया जाएगा. जरूरत महसूस हुई तो रेलों को नियमित किया जा सकता है.
ये ट्रेनें रहेंगी चालू
1. गाडी संख्या 09037/09038, बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 30 दिसंबर तक एवं बाड़मेर से दिनांक 31 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.
2. गाडी संख्या 09039/09040, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 28 दिसंबर तक एवं अजमेर से दिनांक 29 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.
3. गाडी संख्या 09067/09068, बान्द्रा टर्मिन्स-उदयपुर -बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 26 दिसंबर तक एवं उदयपुर से दिनांक 27 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.
4. गाडी संख्या 09007/09008, बान्द्रा टर्मिनस-भिवानी-बोरीवली साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 29 दिसंबर तक एवं भिवानी से दिनांक 30 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 19:14 IST
[ad_2]
Source link