[ad_1]
हाइलाइट्स
लेकसिटी उदयपुर शहर के घंटाघर थाना इलाके का है मामला
हंगामा होने पर पार्टी कर रहे लोगों ने नीचे फेंकी शराब की बोतलें
कमल दखनी.
उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर में रविवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मंदिर की छत पर कुछ लोग शराब पार्टी (Wine Party) कर रहे थे. इसका पता चलते ही इलाके के कुछ युवा वहां पहुंच गये. उन्होंने पहले वहां शराब पार्टी कर रहे लोगों का वीडियो बनाया और फिर उनकी पिटाई (Beating) की. इस पर पार्टी कर रहे लोग भी उनसे भिड़ पड़े. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर जूतमपैजार हुई. बाद में दोनों पक्ष घंटाघर थाना पहुंचे और मामला दर्ज करवाये. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मंदिर की छत पर पिटाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. घटना स्थानीय व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया है. व्यापारियों ने विरोधस्वरुप सिटी पैलेस रोड पर अपनी दुकानें बंद रखकर इसका विरोध जताया है.
पुलिस के अनुसार मामला घंटाघर थाना इलाके के दूधतलाई स्थित सीताराम मंदिर का है. वहां रविवार रात को मंदिर की छत पर कुछ लोगों ने शराब पार्टी का आयोजन किया था. इसकी भनक मिलते ही जितेश राज दहिया उर्फ साहेब अपने कुछ साथियों के साथ मंदिर की छत पर पहुंचे. उन्होंने शराब पार्टी कर रहे लोगों का पहले वीडियो बनाया. बाद में मंदिर की छत पर शराब पीने का विरोध किया. इस पर दोनों पक्षों में बहस हो गई. देखते ही देखते नौबत मारपीट तक आ गई.
पार्टी कर रहे लोगों की बेल्ट और लातों से की पिटाई
उसके बाद मौके पर पहुंचे युवाओं ने शराब कर पार्टी कर रहे लोगों की बेल्ट और लातों से पिटाई शुरू कर दी. इस पर पार्टी कर रहे कुछ लोग भी उनसे भिड़ पड़े. मारपीट में कुछ लोगो को चोटें भी आई हैं. पुलिस की प्रारंभिक जानकारी जांच में सामने आया कि जगदीश मंदिर की धर्मोत्सव समिति की ओर इस मंदिर में दिन में परसादी का आयोजन किया गया था. भगवान जगदीश की जगन्नाथ रथ यात्रा के सफल आयोजन के बाद इस प्रसादी का आयोजन किया गया था. उसके बाद समिति के सदस्यों ने रात को मंदिर की छत पर शराब पार्टी की.
शराब की बोतलें नीचे फेंकते नजर आये दिनेश मकवाना
प्रसादी में रथ यात्रा समिति से जुड़े लोग भी शामिल हुए थे. लेकिन शराब पार्टी में धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष और कुछ ही लोग शामिल थे. हंगामे के दौरान धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना और उनके अन्य साथी शराब की बोतलें नीचे फेंकते हुये नजर आये. अब यह मामला सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और धीरे-धीरे तूल पकड़ रहा है. घटना से आक्रोशित हुये स्थानीय व्यापारियों ने सोमवार को इलाके में अपनी दुकानों को स्वेच्छा से बंद रखा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Rajasthan news, Udaipur news, Wine lovers
FIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 14:00 IST
[ad_2]
Source link