Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा, सहायता राशि देने की भी कही बात
[ad_1]
जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में हाल में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सर्वेक्षण कर नियमानुसार सहायता दी जाएगी. गहलोत ने शनिवार को अतिवृष्टि प्रभावित करौली जिले का हवाई सर्वेक्षण किया. आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उनके साथ आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल और पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा भी थे. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि इस वर्ष पूरे राज्य में अच्छी बारिश हुई है. जिससे फसल को लाभ हुआ है एवं किसानों की उपज बढ़ने की उम्मीद है. 4-5 जिलों की कुछ तहसीलों में अतिवृष्टि भी हुई है.
सर्वेक्षण कर दी जाएगी आर्थिक सहायता
जिससे आमजन को परेशानी हुई है. लेकिन ईश्वर की कृपा से यहां कोई जनहानि नहीं हुई है. नुकसान का सर्वेक्षण कर नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी. शाम को मुख्यमंत्री निवास में मंत्रिपरिषद की बैठक में भी इस बारे में चर्चा हुई. इसमें गहलोत ने बाढ़ से हुए नुकसान का एक ज्ञापन तैयार कर केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए. गहलोत ने ट्वीट किया कि प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और बाढ़ प्रभावितों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर मंत्रिपरिषद में विस्तृत चर्चा हुई. संबंधित जिला कलक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र में जल निकासी तक और बेघर हुए लोगों के लिए अस्थाई आवास व्यवस्था, भोजन व अन्य सुविधाएं निरंतर मुहैया कराई जाएं.
जिला कलेक्टर को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा कि सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्तियों, पशुओं और फसल को हुए नुकसान का जल्द से जल्द आकलन कर प्रभावितों को त्वरित सहायता पहुंचाने के भी निर्देश जिला कलेक्टर को दिए गए. उन्होंने लिखा कि मुख्य सचिव को जिलों की सभी व्यवस्थाओं, राहत और बचाव कार्यों की नियमित निगरानी और बाढ़ से हुए नुकसान का एक ज्ञापन तैयार कर केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए गए. राज्य में लगातार बारिश, नदियों के उफान पर आने व बांधों के गेट खोले जाने से राज्य के कोटा संभाग के कई जिलों में इस सप्ताह जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok gehlot, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 00:01 IST
[ad_2]
Source link