[ad_1]
डूंगरपुर. भ्रष्टाचार के मामले में सुर्खियों में रहने वाली डूंगरपुर पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं. जिले की बिछीवाड़ा पुलिस पर जब्तशुदा शराब के निस्तारण के दौरान लाखों की शराब नष्ट नहीं कर तस्करों को बेच देने और अवैध शराब से भरी ट्रक पकड़ने के बाद ट्रक चालक को भगा देने का आरोप लगा है. शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राशि डोगरा ने विभागीय जांच शुरू कर दी है. वही मामले में एएसपी, बिछीवाड़ा थानाधिकारी और मालखाना प्रभारी को निलंबित किया गया है. वही दो कांस्टेबल लाइन हाजिर किए गए हैं.
दरअसल डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर निस्तारण समिति की मौजूदगी में 25 और 26 अगस्त को अवैध शराब के निस्तारण की कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में साल 2012 से 2020 के बीच 26 मुकदमों की 9 हजार कार्टन से अधिक शराब को नष्ट करना बताया था, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक थी.
एसपी को मिली थी शिकायत
इसी बीच 2 सितंबर को गुजरात पुलिस की स्टेट मॉनिटरिंग सेल ने महिसागर जिले के कोटम्बा थाना क्षेत्र में अवैध शराब से भरी एक कार को जब्त किया था. वही कार सवार तस्कर मौके से भाग गए थे. कार्रवाई में गुजरात की कोटम्बा पुलिस ने कार से साल 2015 और 2016 की हरियाणा निर्मित सवा 2 लाख रुपये की शराब जब्त की थी. इधर डूंगरपुर एसपी राशि डोगरा को शिकायत मिली थी कि गुजरात में जब्त की गई शराब बिछीवाड़ा थाने में निस्तारित की गई शराब का हिस्सा हो सकती है. क्योंकि गुजरात पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब का वर्ष वही था जिस वर्ष की शराब बिछीवाड़ा थाने में नष्ट बताई गई है. ऐसे में एसपी राशि डोगरा ने टीम का गठन कर विभागीय जांच शुरू करवाई. इधर विभागीय जांच शुरू होने से बिछीवाड़ा थाने के माल खाना इंचार्ज हेड कांस्टेबल रतनाराम, बिछीवाड़ा थाना अधिकारी रणजीत सिंह और जिले के एएसपी अनिल मीणा की भूमिका भी संदिग्ध मानते हुए निलंबित कर दिया है.
इधर बिछीवाड़ा थाना पुलिस का शराब तस्करों से गठजोड़ का एक ओर मामला भी पिछले दिनों सामने आया था. 29 अगस्त को गुजरात की सीमा रतनपुर बॉर्डर पर अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा था. इस मामले में भी रतनपुर चौकी स्टाफ पर शराब तस्करों से गठजोड़ करते हुए ट्रक चालक को पकड़ने के एक घंटे बाद उसे बदनीयती से भगा देने की शिकायत मिली थी. इस मामले में भी एसपी राशि डोगरा ने रतनपुर चौकी पर तैनात कांस्टेबल कुणाल जोशी और देवीसिंह को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच सागवाडा डिप्टी को सौप दी है.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: कंफर्म ट्रेन टिकट कैंसिल करना हुआ महंगा, जानें अब कितनी देनी होगी GST
एसपी के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई
बहराल इस पूरे मामले की जांच एसपी राशी डोगरा के निर्देश पर करवाई की जा रही है. वहीं जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस और शराब तस्करों के बीच के गठजोड़ का खुलासा हो पाएगा, लेकिन पिछले कुछ माह पहले शराब ठेकेदारों से बंदी के रूप में रिश्वत मामले में दो थानाधिकारी सहित चार पुलिस कर्मियों के पकड़े जाने और अब इस प्रकरण से डूंगरपुर पुलिस की छवि धूमिल हुई है. अब देखने वाली बात होगी कि जिले में बिगड़ रही पुलिस की छवि को सुधारने के लिए कप्तान राशि डोगरा आगे क्या सख्त कदम उठाती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dungarpur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 09:32 IST
[ad_2]
Source link