[ad_1]
रिपोर्ट- इम्तियाज अली
झुंझुनूं. झुंझुनूं के एक होटल व्यवसायी ने चांद पर 14 एकड़ जमीन खरीदी है. यह जमीन उन्होंने अपने बेटे व पाेती को गिफ्ट की है. इसके पीछे उनका मकसद है कि आने वाली पीढ़ियां उसे इसलिए याद रखेंगी कि दादाजी ने चांद पर जमीन खरीदी थी. इस्लामपुर निवासी होटल व्यवसायी एनआरआई ओमप्रकाश जांगिड़ ने दो बार में चांद पर 14 एकड़ जमीन खरीदी है. उन्होंने पहली बार 2012 में तीन एकड़ जमीन खरीदी थी. तब वे बेटे अभिलाष जांगिड़ के साथ यूएस दौरे पर थे. उनका जहां निवास था, उसके बगल में रहने वाले एक दंपती ने जमीन खरीदी थी.
उनसे प्रभावित होकर ओमप्रकाश जांगिड़ ने तीन एकड़ जमीन ली थी. यह जमीन चांद पर सी ऑफ मसकोवी में खरीदी थी. यह फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जमीन के पास है. इसके बाद उन्होंने 2018 में 11 एकड़ जमीन खरीदने का साैदा किया. ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि वे और उनका बेटा अभिलाष जांगिड़ 2012 में यूएस में थे. इनके कागजात हाल ही में आए हैं. उन्होंने यह जमीन अपने बेटे व पाेती को गिफ्ट की है. वे कहते हैं कि चांद पर जाकर बसना तो मुमकिन नहीं है, लेकिन आने वाली पीढ़ियां उन्हें इसलिए याद रखेंगी कि दादाजी ने चांद पर जमीन खरीदी थी.
जमीनों के बारे में ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि वे और उनका बेटा अभिलाष जांगिड़ 2012 में यूएस में थे. उस वक्त यूएस में भूमि इंटरनेशनल लूनर लैंड्स से चांद पर जमीन खरीदी जा रही है. उन्होंने भी तीन एकड़ जमीन के लिए ऑनलाइन एप्लाई किया. जिसके बाद उन्हें सी ऑफ मसकोवी में कुछ साल बाद अलॉटमेंट किया गया और उसके कागजात भी मिल गए. यह जमीन उन्हें फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत के पास दी गई है. इसके बाद उन्होंने 2018 में फिर से 11 एकड़ जमीन के लिए एप्लाई किया था. जिसके कागजात हाल ही में मिले है. यह मीन उन्हें लेक ऑफ हैप्पीनेस में मिली है.
ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि उन्हें खुद नहीं पता कि आगे इस जमीन का क्या होगा. लेकिन वे इतना जरूर जानते है जब उनके पोते-पोती बड़े होंगे तो इतना जरूर कह सकेंगे कि उनके दादा ने उनके लिए चांद पर जमीन खरीद रखी है.
उन्होंने तीन एकड़ जमीप अपने बेटे अभिलाष को और 11 एकड़ जमीन पोती को गिफ्ट की है. अभिलाष जांगिड़ ने बताया कि उन्हें अपनी जमीन का लैंड मार्क, बोर्डिंग पास, रिटर्न टिकट, रजिस्ट्री, डीडी आदि लुनार पोपर्टीज ने भेजी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jhunjhunu news, Land Purchase Case, Moon orbit, Rajasthan news, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 11:36 IST
[ad_2]
Source link