[ad_1]
जयपुर. राजस्थान के बांरा जिले में लंबे अरसे से जिस का इंतजार था, उस खुबूसरत जंगल को अब कंजरवेशन रिजर्व का दर्जा मिल गया है. एक समय में बाघों का सुरक्षित आवास माना जाने वाला यह इलाका आज भी जैव विवधता के मामले में काफी समृद्ध है. राज्य सरकार ने हाड़ौती के सबसे सघन शाहाबाद के जंगल को कंजर्वेशन रिजर्व को लकर अधिसूचना जारी कर दी है. बांरा जिले में शाहबाद के 17,884.21 हैक्टेयर वन हाड़ौती ही नहीं, पूरे प्रदेश में सघन और दुर्लभ जैव विविधता रखता है. इस क्षेत्र की 8 रेंज को कंजरवेशन रिजर्व में शामिल किया गया.
इस लिस्ट में कुंडा कोटड़ा ए, कुंडा कोटड़ा बी, भौसाघाट ए, भैंसाघाट बी, नाउ देह बसाई, जागीर फेदरवा, मंडी सांभगर, सीगा और कस्बा था ए रेंज इसमें शामिल की गई हैं. इसमें बारां जिले की तलहटी क्षेत्र में सहरोल तलहटी के जंगलों में प्रदेश की दुर्लभतम जैव विविधता है. इससे कंजर्वेशन रिजर्व घोषित होने से क्षेत्र में पर्यटन को लेकर नए आयाम स्थापित होंगे.
खास माना जाता है इलाका
इस क्षेत्र को राजस्थान में इसलिए खास माना जाता है कि क्यों यहां दुर्लभ जैव विविधता है. यहां पर काफी संख्या में पैंथर की भी साइटिंग होती है. इस क्षेत्र विभिन्न प्रजातियों के पेड़ मिलते हैं. यहां सालर, गुरजन, महुआ, बिल्बपत्र, अचार, बिन्यास, पलाश, खैर सहित 802 प्रकार के पेड़-पौधे मिले है. शाहाबाद में पैंथर और गिद्धों का कुनबा यहां पर फल फूल रहा है. इनकी आसानी से साइटिंग होती है. यहां पैंथर से लेकर भालू, भेड़िया, लोमड़ी, चीतल, सांभर, खरगोश व हायना सहित कई वन्यजीव भी विचरण करते है.
इस क्षेत्र में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. शाहाबाद के जंगल को संरक्षित घोषित करने के साथ ही शाहाबाद किले पुरातत्व विभाग की ओर से संरक्षण के काम हो रहे है. इस क्षेत्र के विकास के लिए 2007 में प्रस्ताव भेजा गया था. लंबे अरसे तक मांग के दौर बाद अब शाहाबाद जंगल को कंजर्वेशन रिजर्व घोषित करने के साथ ही सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. 17 हजार 884.21 हैक्टेयर में शाहाबाद कंजर्वेशन रिजर्व है. शाहाबाद कंजर्वेशन रिजर्व घोषित होने से जिले में वन संपदा और वन्यजीव संरक्षित होंगे. साथ ही जिले में पर्यटन भी बढ़ेगा. इससे जहां क्षेत्र का विकास होगा. वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Baran news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 18:08 IST
[ad_2]
Source link