[ad_1]
जयपुर. REET की परीक्षा 23 जुलाई को होनी है. इसको लेकर तैयारी जोरों पर है. रोडवेज बसों के साथ अब राजस्थान में रेलवे ने परीक्षा को लेकर कमर कस ली है. इसके लिए राजस्थान रोडवेज़ के अलावा अब उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी अभ्यर्थियों के लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली है.
REET के लिए अनारक्षित रेल चलाई जा रही हैं. साथ ही चुनिंदा रेलों में डिब्बे बढ़ाए गए हैं. ताकि अभ्यर्थियों क परीक्षा सेंटर तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी ना हो. रीट परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दिल्ली-सीकर-दिल्ली परीक्षा अनारक्षित स्पेशल (02 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन शुरू किया जा रहा है.
ये रेल वाया रेवाड़ी, अलवर, दौसा, जयपुर, रींगस होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 04096 दिल्ली-सीकर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22 व 23 जुलाई को (02 ट्रिप) दिल्ली से 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 04.50 बजे आगमन और 05.00 बजे प्रस्थान कर 07.55 बजे सीकर पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04095, सीकर-दिल्ली परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23 व 24 जुलाई को (02 ट्रिप) सीकर से 19.40 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 22.30 बजे आगमन व 22.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली कैंट, गुडगॉव, रेवाडी, खैरथल, अलवर, राजगढ, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, ढेहर का बालाजी व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी
ग्वालियर से भी आएगी ट्रेन
इसके अलावा गाडी संख्या 04197 ग्वालियर- ढेहर का बालाजी (जयपुर) अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22 जुलाई शुक्रवार को ग्वालियर से 21.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.25 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04198, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-ग्वालियर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23 जुलाई शनिवार को ढेहर का बालाजी (जयपुर) से 20.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, दौसा, गैटौर जगतपुरा,गांधीनगर और जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
15 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी देंगे परीक्षा
REET की इस परीक्षा में 15 लाख 66 हज़ार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. प्रदेश में राज्य सरकार ने इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राजस्थान रोडवेज़ की सभी बसों को अभ्यर्थियों के लिए फ्री कर दिया है. लेकिन 3000 बसें भी अपर्याप्त हैं, ऐसे में रेलवे भी अभ्यर्थियों के लिए आगे आया है. रेलवे की ये सेवाएं केवल REET के आयोजन तक ही रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 16:06 IST
[ad_2]
Source link