[ad_1]
RSMSSB lab assistant result: राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टेरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ( Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board, RSMSSB) ने भूगोल और गृह विज्ञान (Geography and Home Science) के पद के लिए आयोजित प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 (Laboratory Assistant direct recruitment exam) के परिणाम की घोषणा की है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से परिणाम की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
RSMSSB ने 30 जून, 2022 को भूगोल और गृह विज्ञान के लिए लैब असिस्टेंट एग्जाम 2022 आयोजित किया था. विज्ञान, भूगोल और गृह विज्ञान में लैब असिस्टेंट के कुल 172 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से 39 वैकेंसी लैब असिस्टेंट (होम साइंस) के पद के लिए और प्रयोगशाला सहायक (भूगोल) के पद के लिए 133 वैकेंसी हैं.
बोर्ड की ओर से मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अब अगले स्तर यानी दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होंगे. दस्तावेज़ सत्यापन कार्यक्रम बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा. दस्तावेज़ सत्यापन के बाद उम्मीदवारों का चयन बोर्ड द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान में नियुक्ति के लिए किया जाएगा.
परिणामों की जांच कैसे करें
-आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
-उम्मीदवार के कोने के नीचे परिणाम टैब पर क्लिक करें.
-लैब असिस्टेंट पद के लिए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
-परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-रिजल्ट की जाँच करें और डाउनलोड करें.
lab assistant result (Home science)
lab assistant result (Geography)
ये भी पढ़ें-
रखते हैं ये डिग्री, तो शिक्षा विभाग में इन पदों पर मिलेगी नौकरी
BHEL में इन पदों पर आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, बिना परीक्षा होगा चयन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education news
FIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 23:18 IST
[ad_2]
Source link