RSS प्रमुख मोहन भागवत रायपुर में करेंगे ताबड़तोड़ बैठकें, जेपी नड्डा भी होंगे शामिल, जानें 7 दिन का शेड्यूल
[ad_1]
रायपुर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ताबड़तोड़ बैठकें करेंगे. बीते मंगलवार की देर शाम संघ प्रमुख मोहन भागवत ट्रेन मार्ग से रायपुर पहुंचे. वे रायपुर रेल्वे स्टेशन से सीधे कार्यक्रम स्थल जैनम मानस भवन के लिए रवाना हो गए. संघ प्रमुख आगामी सात दिनों तक राजधानी रायपुर में रहेंगे और संघ की उच्च स्तरीय बैठकों को संबोधित करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये बैठक काफी अहम बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. बता दें कि संघ की टोली प्रमुखों की बैठक 7 से 9 सितंबर तक होगी, जिसमें राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक के लिए एजेंडे सहित मिनट-टू-मिनट का कार्यक्रम तय किया जाएगा. इसके बाद 10, 11 और 12 सितंबर को अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक होगी, जिसमें कुल 250 राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे बीजेपी की ओर से सिर्फ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठन प्रमुख बीएल संतोष शामिल उपस्थित रहेंगे.
ऐसा होगा संघ की बैठक का स्वरूप
. राजधानी रायपुर में RSS की बड़ी बैठक
. 07 दिनों तक जैनम मानस भवन में होगी बैठक
. 07 से 09 सितंबर तक टोली प्रमुखों की बैठक
. 10 से 12 सिंतबर तक समन्वय समिति की बैठक
. कुल 250 लोग ही बैठक में होंगे शामिल
. बीजेपी की ओर से जेपी नड्डा और बीएल संतोष होंगे शामिल
. एक बार बैठक में जाने के बाद तीन दिनों तक नहीं निकल सकेंगे बाहर
. बैठक समाप्ति के बाद भी नहीं होगी कोई अधिकारिक बयानबाजी
. छत्तीसगढ़ के किसी भी नेता को बैठक में नहीं बुलाया गया
. छत्तीसगढ़ के नेता बैठक की बाहरी व्यवस्था संभालेंगे
. सात दिनों तक बैठक स्थल पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं
. संघ प्रमुख मोहन भागवत के सात दिनों के दौरे से सियासी तुफान
. सत्ताधारी दल कांग्रेस भागवत के दौरे पर कस रही है तंज
. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देखने कर रहे हैं आमंत्रित
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news, RSS chief
FIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 07:14 IST
[ad_2]
Source link