Take a fresh look at your lifestyle.

Sarkari Naukri 2022: राजस्थान में इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन का आखरी मौका आज, जल्द कर लें अप्लाई

0 156

[ad_1]

Sarkari Naukri 2022, RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग, RPSC की ओर से हॉस्पिटल केयरटेकर पदों पर भर्ती की जा रही है. जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 5 सितंबर है. ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वह जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि पदों के लिए आरपीएससी की ओर से 23 मई को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसके बाद उम्मीदवारों से 30 मई से 29 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे.

हालांकि इसके बाद आयोग ने नोटिस जारी कर 23 अगस्त को भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की थी. जिसके बाद उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए 5 सितंबर तक एक और आखिरी मौका दिया गया था. उम्मीदवार इस लिंक https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/756E79B153BA455BA78402CCD2B9BF25.pdf पर जाकर आवेदन दोबारा शुरू होने का नोटिस पढ़ सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल
कुल 55 पद भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरे जा रहे हैं. जिसमें 5 पद टीएसपी के एवं 50 पद नॉन टीएसपी के शामिल हैं.

आयु सीमा
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

शैक्षिक योग्यता
ग्रेजुएशन के साथ हॉस्पिटल मैनेजमेंट /हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन /हॉस्पिटल एवं हेल्थ केयर मैनेजमेंट से एमबीए अथवा 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार को राजस्थानी संस्कृति की जानकारी होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जिसमें उम्मीदवारों से 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे की होगी. इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/CA14AD988E5C4E1E9A72A22117C48693.pdf पर जाएं और नोटिफिकेशन से भर्ती की सभी डिटेल चेक कर लें.

ये भी पढ़ें-
Teacher’s Day History: भारत में पहली बार कब और क्यों मनाया गया था टीचर्स डे
Teacher’s Day : बिग बी को कॉलेज में किस टीचर से मिलती थी खड़े रहने की सजा ? पढ़ें दिलचस्प किस्सा

Tags: Government jobs, Job

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.