Take a fresh look at your lifestyle.

Sarkari Naukri MP: एमपी में काउंसलर पदों पर निकली है भर्ती, जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन

0 121

[ad_1]

Sarkari Naukri MP: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश, NHM MP ने काउंसलर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in पर जाकर 2 सितंबर 2022 से पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 40 पद भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरे जाने हैं.

पदों के लिए निर्धारित की गई शैक्षिक योग्यता की बात करें तो क्लिनिकल साइकोलॉजी / सोशल वर्क से मास्टर या सोशलॉजी / साइकॉलजी से एमए या साइकॉलजी से बैचलर डिग्री धारक उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

वहीं भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी.

कैसे करें आवेदन
पदों के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in पर जाना होगा. इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर दी गई, ‘Recruitment of Approx. 40 Contractual Counsellors for Operationalization of Tele MANAS Cell (M.G.M. Medical College, Indore and Mental Hospital, Gwalior) under Mental Health Programme, National Health Mission, Madhya Pradesh’ कि लिंक पर क्लिक करना होगा. अब ‘अप्लाई’ के लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आवेदन पत्र भरकर फॉर्म सबमिट करना होगा. वहीं भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्मीदवार इस लिंक https://www.sams.co.in/uploaddocs/1824017276-1661428303.pdf पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-
DRDO Sarkari Naukri: 10वीं, ग्रेजुएट हैं, तो DRDO में इन पदों पर मिलेगी नौकरी, इस दिन से आवेदन शुरू, 1.12 लाख मिलेगी सैलरी
SAIL Sarkari Naukri 2022: 10वीं, ITI हैं पास, तो SAIL में इन पदों पर नौकरी की भरमार, आवेदन शुरू, 35000 मिलेगी सैलरी 

Tags: Government jobs, Job

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.