Success Story: गार्ड की करते थे नौकरी, ढाबे पर की पढ़ाई, अब बने इंजीनियर, पढ़ें मुकेश दाधीच को कैसे मिली सफलता
[ad_1]
हाइलाइट्स
राजस्थान के जोधपुर के मुकेश दाधीच की सफलता की कहानी
पिता के ढाबे पर बैठकर पढ़ते थे किताबें
गार्ड की नौकरी के साथ पूरी की अपनी पढ़ाई
जोधपुर. कहते हैं कि सफल होने के लिए लगन मेहनत जरूरी है. जब कोई व्यक्ति ठान ले तो उसकी सफलता के आड़े उसकी परिस्थितियां और हालात नहीं आ सकते. ऐसी ही कहानी है जोधपुर के मदेरणा कॉलोनी निवासी मुकेश दाधीच की. मुकेश के पिता जय प्रकाश दाधीच एक चाय का ढाबा चलाते हैं. ढाबे के सहारे उन्होंने अपने बच्चों को पाला. जब मुकेश बड़े हुए तो उन्होंने अपने पिता के इस व्यवसाय को संभाल लिया. चाय के ढाबे पर ही बैठकर मुकेश खाली समय में किताबें पढ़ा सकते थे.
मुकेश ने जीवन में इस बात को ठान लिया था कि किसी भी स्थिति में सफल जीवन जीना है. इसके लिए वह कड़ी मेहनत करने लगा. दिनभर चाय का ढाबा चलाकर रात को नागोरी गेट क्षेत्र में स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम पर गार्ड की नौकरी मुकेश करने लगे. रात को नौकरी के दौरान एटीएम के गार्ड रूम में बैठकर करीब 5 से 6 घंटे नियमित पढ़ाई करते थे. उनके जीवन का एक ही लक्ष्य था कि एक अच्छी सरकारी नौकरी मिल जाए.
कड़ी मेहनत से मुकेश को मिली सफलता
मुकेश की मेहनत को देखकर आखिर आज सफलता उसके कदम चूमा रही है. मुकेश का सिलेक्शन पीडब्ल्यूडी में जूनियर इंजीनियर के पद पर हुआ. इसके बाद मुकेश के घर में खुशी का माहौल है. सलेक्शन के बाद भी उसने अपने पिता का उनके व्यवसाय में हाथ बटाना नहीं छोड़ा.
मुकेश ने बताया किस सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है, बस नियमित अभ्यास और निरंतर पढ़ाई कड़ी मेहनत ही सफलता पाने का तरीका है. जहां मुकेश की सफलता के बाद उसके पिता खुश हैं. वहीं उसके चाय के ढाबे पर रोजाना चाय पीने वाले लोगों ने भी तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news, Success Story
FIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 01:37 IST
[ad_2]
Source link