Take a fresh look at your lifestyle.

Uttarakhand : राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र यादव के पैतृक घर व फैक्ट्री पर IT रेड, किच्छा में हड़कंप

0 188

[ad_1]

रिपोर्ट – चंदन बंगारी
उधमसिंह नगर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में कद्दावर मंत्री राजेंद्र यादव के परिवार के उत्तराखंड के ठिकानों पर इनकम टैक्स की बड़ी छापेमारी से हड़कंप मच गया. किच्छा में इनकम टैक्स विभाग ने राजेंद्र यादव के भाई विजय यादव के घर और फूड फैक्ट्री पर छापेमारी की. आज 7 सितंबर की सुबह 8 बजे से चल रही इस कार्रवाई में रुद्रपुर और हल्द्वानी के एक दर्जन के अधिक अधिकारियों की टीम जुटी हुई है, जो कई गाड़ियों से यादव के आवास तक पहुंची. दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं और सुरक्षा इतनी कड़ी है कि किसी व्यक्ति तो क्या सूचना तक के भी अंदर से बाहर या बाहर से अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

विजय यादव के आवास और फैक्ट्री में दस्तावेजों को खंगालने के साथ ही परिजनों से संपत्ति का ब्यौरा आईटी की टीम जुटा रही है. अक्सर किच्छा आने वाले राजेंद्र यादव अपने इसी पैतृक घर में रुकते हैं और उनका किच्छा से पुराना व्यापारिक संबंध रहा है. राजस्थान के कोटपूतली से विधायक राजेंद्र यादव उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान नैनीताल-ऊधमसिंह नगर क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी भी रह चुके हैं. यूएसनगर ज़िले के किच्छा में उनके भाई विजय का परिवार रहता है और यहां व्यापारी की हैसियत से उनकी एक फूड फैक्ट्री या फ्लोर मिल बताई जाती है.

आखिर क्यों हो रही है छापेमारी?

विजय यादव के घर और फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान दोनों ही जगहों पर किसी को भी प्रवेश की अनुमति फिलहाल नहीं दी गई है. पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि पूरा मामला राजनीतिक फंडिंग से जुड़ा हुआ है. यादव परिवार के दिल्ली और राजस्थान में स्कूल सहित व्यापारिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी हो रही है. फिलहाल छापेमारी में शामिल अधिकारी इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से बच रहे हैं.

ऐसे मचा रेड से हड़कंप

आईटी की अचानक रेड के दौरान विजयपाल यादव के साथ उनके दो बेटे और बहुएं घर के भीतर मौजूद हैं, जिनसे आईटी टीम पूछताछ भी कर रही है. इससे पहले आयकर विभाग की छापेमारी की सूचना मिलने पर किच्छा के व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजकुमार बजाज के साथ ही कई लोग यादव के निवास पर पहुंचे और घर के भीतर जाने की कोशिश की. लेकिन फोर्स ने इन लोगों को भीतर जाने नहीं दिया. कुछ बहस और शांति की अपील के बाद ये लोग लौट गए.

Tags: IT Raid, Rajasthan MLA, Udham Singh Nagar News

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.