Take a fresh look at your lifestyle.

Video: उफनती नदी में झाड़ियों के सहारे 3 घंटे तक खड़ी रही बुजुर्ग महिला, ऐसे बची जान

0 165

[ad_1]

श्रवण कुमार महंत/सरगुजा. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में पानी के तेज बहाव में एक महिला बीच नदी में फंस गई थी. दो घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे नदी में फंसी महिला को बाहर निकाला. दरअसल बीते रविवार की सुबह कदनई ग्राम पंचायत की निवासी डेली बाई पैदल घुनघुट्टा नदी पार कर लोटा भवना गांव में स्थित दुकान में सामान खरीदने गई थी. वापसी के दौरान घुनघुट्टा नदी पार करते वक्त अचानक नदी का जल स्तर बढ़ गया, जिसमें वह फंस गईं.

झाड़ियों का सहारा लेकर महिला करीब 3 घंटे तक नदी में फंसी रही. इसी बीच गाय चराने वाले लोगों की नजर महिला पर पड़ी. उन्होंने तत्काल गांव में मामले की सूचना दी, जिस पर ग्रामीणों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे महिला को नदी से बाहर निकाला. बता दें कि मैनपाट विकासखण्ड का दूरस्थ ग्राम करदना, कदनई और लोटाभवना गांव घुनघुट्टा नदी से घिरे हुए हैं. आए दिन यहां इस तरह की घटनाएं होती हैं.

नदी पर पुल नहीं होने से बढ़ी परेशानी
नदी पर पुल नहीं बनने के कारण ग्रामीण हर छोटे-बड़े काम के लिए पैदल नदी पार कर विकासखण्ड मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में आवागमन करते हैं. बारिश में अचानक नदी का बहाव तेज होने पर ग्रामीण नदी में बह जाते हैं. कई बार बड़ा हादसा भी हो चुका है. बीते रविवार को भी महिला हादसे का शिकार होते होते बची. ग्रामीणों की सक्रियता के कारण महिला की जान बच सकी. ग्रामीणों का कहना है कि सालों से वे इस नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं गया है.

Tags: Ambikapur News, Chhattisgarh news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.